- Advertisements -spot_img

Thursday, April 18, 2024
spot_img

सिसोदिया और AAP विधायकों को खरीदने की कोशिश? BJP ने LG से की फॉरेंसिक जांच की मांग

आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 12 विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाए जाने को लेकर भाजपा के सांसदों ने एलजी को लेटर लिखा है। दिल्ली के भाजपा सांसदों ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य आप नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों की फॉरेंसिक जांच की जाए। 

मनोज तिवारी ने कहा कि झूठे आरोप लगाकर ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। हम सभी सांसदों ने जो पीछे घटना हुई, जब शराब घोटाला हुआ  हजारों करोड़ का, हमने बार बार सवाल किए, लेकिन उसका जवाब देने की बजाय अरविंद केजरीवाल गैंग और उनके लोगों ने झूठे आरोप लगाए और ऐसी बात कही जो सबके लिए आश्चर्य का विषय है। कहते हैं मनीष सिसोदिया और विधायकों खरीदने की कोशिश हो रही है। हमने माननीय एलजी को लेटर लिखा है और मांग की है कि ऐसे झूठे बयान सार्वजनिक रूप से दिए गए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डेप्युटी सीएम और आप के दूसरे नेताओं को भाजपा ने खरीदने की कोशिश। उन्होंने कहा कि आप एमएलए को कॉल आया, आज हम बहुत गंभीरता के साथ एलजी को लेटर लिख रहे हैं। हम पब्लिश डोमेन में की गई इन बातों को गंभीरता से ले रहे हैं। जब किसी को कॉल आता है तो वह छिप नहीं सकता। अब समय आ गया है कि यह फैसला हो जाए कि किसका कॉल आया, या कौन व्यक्ति आपके पास आया और कौन मैसेज लेकर आया। हम भाजपा के सांसद इसका जवाब चाहते हैं। जब तक जांच ना हो जाए हम सच तक नहीं पहुच सकते हैं। इसकी फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। यदि कॉल आया है तो उसको पता करना मुश्किल नहीं है। हमारी डिमांड है कि जिनको कॉल आया है उनका फोन तुरंत जब्त होना चाहिए। 

 

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Related Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Stay Connected

563FansLike
0FollowersFollow
119FollowersFollow
827SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisements -spot_img

Latest Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img