- Advertisements -spot_img

Friday, April 26, 2024
spot_img

इंग्लैंड की टेस्ट टीम में होने वाली है दिग्गज विकेटकीपर की वापसी, टूटे पैर की वजह से हुआ था बाहर

इंग्लैंड की टीम में जॉनी बेयरेस्टो की वापसी होने वाली है। विकेटकीपर बल्लेबाज अभी तक चोटिल थे, लेकिन उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली है। इंग्लैंड की टीम के चयनकर्ता उन्हें टेस्ट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की जिम्मेदारी सौंपने वाले हैं। एशेज सीरीज से पहले उन्हें अपनाया जा सकता है। ऐसे में बेन फोक्स की जगह पर खतरा है, जो पिछले काफी समय से इंग्लैंड की टेस्ट टीम में खेल रहे हैं। 

जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में वापस लाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इंग्लैंड की टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की मंगलवार को इंग्लैंड की टीम की घोषणा करेंगे। वह आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में एशेज से पहले खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए टीम का ऐलान करेंगे। इससे पहले बेयरस्टो ने टूटे पैर से उबरने के बाद बल्ले और दस्ताने दोनों के साथ वापसी की और फिटनेस साबित की।  

डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो बेन फोक्स के लिए यह बुरी खबर हो सकती है, जिन्होंने पिछले साल विकेटकीपर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के बदलाव में पूरी भूमिका निभाई है, जिसने उन्हें बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में 12 में से 10 टेस्ट जीते हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या बेन फोक्स की जगह ही उनको चुना जाएगा या फिर किसी अन्य खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा। 

IPL 2023: मुंबई और लखनऊ के मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल पर क्या असर होगा? कौन होगा बाहर?  

जैक क्रॉउले की पोजिशन जांच के दायरे में है, लेकिन इंग्लैंड एक ऐसे सलामी बल्लेबाज के साथ टिके रहने के लिए दृढ़ है, जिसने इस सीजन में फिर से खुद साबित करने की कोशिश की, जिसमें वह आधे-अधूरे सफल हुए। एक बड़ा शतक जरूर उनके बल्ले से निकला, लेकिन चार बार वे सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। माना जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम में उनको एक और मौका मिलेगा, जो 1 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं।   

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Related Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Stay Connected

563FansLike
0FollowersFollow
119FollowersFollow
829SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisements -spot_img

Latest Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img