- Advertisements -spot_img

Wednesday, April 24, 2024
spot_img

शिकंजाः गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां की 50 लाख की संपत्ति कुर्क

माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। गैंगस्टर मामले में वांछित पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी की 50 लाख रुपये की संपत्ति गुरुवार को कुर्क कर ली गई। मुहम्मदाबाद में एसडीएम, एसपी और एसपीआरए की मौजूदगी में मुनादी कराकर आफ्शां अंसारी के नाम पर दर्ज व्यवसायिक भूमि पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। जमीन पर लगे निजी कंपनी के टॉवर को भी हटाया जाएगा। आफ्शां अंसारी की अन्य संपत्तियों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।

मुहम्मदाबाद कस्बे में यूसुफपुर गांव निवासी पूर्व विधायक मुख्तार की पत्नी आफ्शां अंसारी पर गाजीपुर और मऊ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया जा चुका है।

इसके अलावा वह कई अन्य मामलों में कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। पुलिस के मुताबिक आफ्शा अंसारी ने 16 फरवरी 2009 को जफरापुरा वार्ड संख्या 18/22 परगना व तहसील मुहम्मदाबाद में जमीन की राजिस्ट्री कराई थी। इसकी लंबाई 35 फुट और चौड़ाई 27 फुट थी। कुल रकबा 87.79 वर्गमीटर मापा गया। वर्तमान में इसकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई। गुरुवार को मुनादी कराकर इस पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। 

इस मामले में लगा है गैंगस्टर एक्ट

गाजीपुर। गैंग आईएस-191 के सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी व उनके साले शरजील रजा और अनवर शहजाद पर संगठित अपराध करने का आरोप है। शहर कोतवाली क्षेत्र में छावनी लाइन, मौजा बवेड़ी में जमीन पर अवैध कब्जा, सरकारी ठेके के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने, सरकारी धन के गबन व अमानत में खयानत समेत कई मुकदमे दर्जहैं।

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Related Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Stay Connected

563FansLike
0FollowersFollow
119FollowersFollow
828SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisements -spot_img

Latest Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img