- Advertisements -spot_img

Sunday, April 28, 2024
spot_img

लोकसभा चुनाव के बीच रेलवे ने शिक्षकों को दी बड़ी सौगात, मुबंई से यूपी आना और जाना हुआ आसान

लोकसभा चुनाव के दौरान ही रेलवे ने शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। सेंट्रल रेलवे पहली बार मुम्बई से गोरखपुर तक शिक्षक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इस ट्रेन में शिक्षकों को बर्थ आवंटन में प्राथमिकता मिलेगी। बुकिंग के लिए शिक्षकों को अपना परिचय पत्र  दिखाना होगा। सीट खाली रहेगी तभी सामान्य यात्री इस ट्रेन में आरक्षण करा सकेंगे। दरअसल, बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग महाराष्ट्र में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। महाराष्ट्र में एक मई से स्कूलों में छुट्टियां लग जाती हैं। जिसके बाद शिक्षक घर लौटते हैं। ट्रेनों में मारामारी के चलते सीट नहीं मिलती है जिसको लेकर शिक्षकों के एक समूह ने सेंट्रल रेलवे से एक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी।

हर साल गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में भारी मारामारी की स्थिति हो जाती है। खासकर मुंबई और गुजरात से यूपी आने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मई में वहां से यूपी आने और जून में यूपी से वापसी के लिए ट्रेनों में जगह नहीं मिलती है। तत्काल में भी मारामारी रहती है। शिक्षकों की डिमांड को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने मुम्बई से गोरखपुर तक टीचर्स स्पेशल चलाने की अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है। एक से दो दिन में बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 01101 दादर-गोरखपुर टीचर्स स्पेशल का संचलन दादर से 02 मई को एवं 01102 स्पेशल का संचलन गोरखपुर से 10 जून, 2024 को एक फेरे के लिए किया जाएगा। 

15 जून से खुल जाते हैं स्कूल
15 जून से स्कूल खुल जाएंगे ऐसे में गोरखपुर से मुम्बई के लिए 10 जून को ट्रेन चलाई जाएगी। जून में गोरखपुर से मुम्बई के लिए सबसे अधिक मारामारी रहती है। मुम्बई से गोरखपुर के लिए सात रूटीन ट्रेनें चलती हैं लेकिन सभी 15 जुलाई तक पैक हैं।

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Related Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Stay Connected

563FansLike
0FollowersFollow
119FollowersFollow
828SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisements -spot_img

Latest Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img