- Advertisements -spot_img

Tuesday, April 16, 2024
spot_img

कलेजे के टुकड़े के लिए एक मां की सरकार से गुहार, वीडियो जारी कर सीएम योगी और पीएम मोदी से मांगी मदद

अलीगढ़ में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी बीमारी से जूझ रहे बच्चे के लिए मां ने वीडियो जारी पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है। मां ने कहा कि बीमारी खर्च बहुत महंगा है जिसका खर्च उनका परिवार नहीं उठा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र का रहने वाले श्लोक का जन्म सितंबर 2014 में हुआ। जन्म के बाद बच्चे के शरीर में हरकत ना होने पर डॉक्टर से संपर्क किया गया जिसपर अलीगढ़ के डॉक्टरों ने सर गंगाराम हॉस्पिटल के मस्कुलर विभाग में दिखाने को सुझाव दिया। जिस पर परिजन बच्चे को लेकर सर गंगा राम पहुंचे, जहां डॉ. आईसी वर्मा ने बच्चे की स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी जांच कराई। जिसमें बच्चे टाइप टू ग्रसित पाया गया। तब से श्लोक बिस्तर पर ही है।

श्लोक ना तो खुद से उठ-बैठ सकता है और ना ही चलने फिरने में समर्थ है। सुल्तानपुर में नौ साल की बच्ची के लिए चल रही एक मुहिम के बाद माहेश्वरी परिवार को उम्मीद मिली है। मंगलवार को श्लोक माहेश्वरी की मां कल्पना माहेश्वरी ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील की है। श्लोक की मां ने वीडियो में कहा कि उनका बेटा लाचार है। नौ साल से इस बीमारी से जूझ रहा है। बीमारी का उपचार बहुत महंगा है, जो कि उनके बस के बाहर है। सुल्तानपुर में जिस प्रकार बच्ची की मदद के लिए सीएम योगी ने आश्वासन दिया है। उसी प्रकार श्लोक की मदद कर दें।

गौरतलब है कि पिछळे दिनों छत्तीसगढ़ के कोरबा की रहने वाली दो साल की मासूम बच्चो की भी 16 करोड़ का इंजेक्शन लगा था। एसईसीएल कर्मी की बेटी सृष्टि रानी को दिल्ली के एम्स के डॉक्टर ने ये इंजेक्शन लगाया था। सृष्टि रानी भी स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी टाइप वन बीमारी से जूझ रही थी। कोल इंडिया ने सृष्टि रानी के इंजेक्शन का खर्च उठाया था।

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Related Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Stay Connected

563FansLike
0FollowersFollow
119FollowersFollow
827SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisements -spot_img

Latest Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img