- Advertisements -spot_img

Sunday, June 4, 2023
spot_img

आथिया शेट्टी की शादी की खबरों पर आया सुनील शेट्टी का रिएक्शन, कहा- के एल राहुल पसंद हैं, लेकिन…

आथिया शेट्टी और के एल राहुल काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों पहले इन खबरों पर रिएक्ट नहीं करते थे, लेकिन अब दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं, के एल राहुल के हर मैच में आथिया शेट्टी जाती हैं। हाल ही में तो आईपीएल में आथिया के साथ उनके पिता सुनील शेट्टी और मां भी पहुंचे थे। काफी समय से दोनों की शादी की खबरें आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों दिसंबर में शादी कर सकते हैं। अब इन खबरों पर सुनील शेट्टी का रिएक्शन आया है।

जानें क्या बोले सुनील शेट्टी

सुनील ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, ‘वह मेरी बेटी हैं। वह कभी भी शादी कर लेंगी। मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा भी शादी कर ले जितना जल्दी हो सके। लेकिन ये उनकी मर्जी है कि वह कब शादी करेंगे। रही बात के एल राहुल की तो मुझे वह पसंद हैं। तो शादी को लेकर दोनों को डिसाइड करना होगा क्योंकि अब समय बदल गया है। बेटा और बेटी दोनों ही जिम्मेदार हैं। मैं उन पर ये फैसला छोड़ता हूं। मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा।’

तम्बाकू विज्ञापन पर बोले सुनील

इस दौरान सुनील से फिर तम्बाकू के विज्ञापन को लेकर भी पूछा गया। उनसे बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा तम्बाकू का विज्ञापन करने के बारे में पूछा गया जिस वजह से कई एक्टर्स ट्रोल भी हुए हैं। वहीं हाल ही में एक यूजर ने गलती से अजय देवगन को सुनील शेट्टी समझकर उन्हें भी तम्बाकू का विज्ञापन करने के लिए ट्रोल किया था। हालांकि सुनील ने उस यूजर को जवाब देते हुए अपना चश्मा ठीक करने को कहा था।

संबंधित खबरें

बोले मैं संत नहीं

तो सुनील से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘देखिए लोग मुझसे पूछते हैं कि आप 61 साल के हो और अभी तक आप बूढ़े नहीं हो रहे हो। बूढ़ा नहीं हो रहा हूं इसी वजह से की ना ही तम्बाकू, ना ही पान और उन सब चीजों से दूर हूं जो मुझे लगता है कि सेहत के लिए खराब है। लोग वहीं ड्रिंक भी करते हैं और मुझसे ज्यादा भी जिएं तो ये उनकी मर्जी है। शराब बिकती है इस वजह से उसका विज्ञापन होता है। वहीं तम्बाकू भी बिकता है इसलिए उसका भी विज्ञापन होता है। जो लोग उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं वो उसे नजरअंदाज करें। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कुछ होता है जिससे मैं दूर रहता हूं। लेकिन ऐसा नहीं कि मैं संत हूं। मैं ना ही भगवान हूं और ना ही मैं संत हूं। बहुत सारी खामियां मुझमे भी हैं।’ 

यह भी पढ़ें – अजय देवगन को Suniel Shetty समझ बैठा फैन! गुटखा किंग कहे जाने पर ‘अन्ना’ ने दिया जवाब

सुनील ने आगे कहा, ‘मेरा नाम अब इसमें लाया गया जब एक यूजर ने ट्विटर पर मेरा नाम खींचा। मैंने उसकी प्रोफाइल देखी तो मुझे उसकी फोटो में दिखा कि उसने चश्मे पहने हैं। तो इसलिए मैंने उसे अपना चश्मा ठीक करने को कहा।’

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Related Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Stay Connected

563FansLike
0FollowersFollow
82FollowersFollow
847SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisements -spot_img

Latest Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img