
India Women vs South Africa Women Live Score: नमस्कार! हिंदुस्तान के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 का 28वां और लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जा है। भारतीय कप्तान मिताली राज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव है। झूलन गोस्वामी की जगह मेघना सिंह की एंट्री हुई है, वहीं पूनम यावद की जगह दीप्ति शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। भारत के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ का है। अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को यहां हराने में कामयाब रहती है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी, वहीं हार के साथ भारत का इस टूर्नामेंट में सफर लगभग खत्म हो जाएगा। भारत 6 में से तीन मैच जीतकर 6 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना है तो हर हालत में यह मैच जीतना होगा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लिजेल ली, लौरा वोल्वार्ड्ट, लारा गुडॉल, सुने लुस (c), मिग्नॉन डू प्रीज़, मारिज़ने कप, क्लो ट्रायोन, तृषा चेट्टी (wk), शबनीम इस्माइल, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (c), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (wk), पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
IND W vs SA W Live Cricket Score
5 ओवर के बाद भारत 36 बिना किसी नुकसान के। शेफाली 27 और मंधाना 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
India Womens vs South Africa Womens Live Socre
शेफाली वर्मा ने लगाया चौकों की हैट्रिक। पारी का तीसरा ओवर लेकर आई इस्माइल की पहली तीन गेंदों पर शेफाली ने लगातार तीन चौके लगाए। वह 9 गेंदों पर 20 के निजी स्कोर पर पहुंच गईं हैं।
SA W vs IND W Live Match
शेफाली के बाद स्मृति मंधाना ने भी खोले अपने हाथ। पारी के दूसरे ओवर में मरिज़ैन कप की गेंद पर उन्होंने कवर्स की दिशा में यह चौका लगाया। भारत को इन दोनों खिलाड़ियों से बड़ी साझेदारी की उम्मीद है।
SA W vs IND W Live Match
शेफाली वर्मा ने चौके के साथ खोला खाता। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने शानदार कवर ड्राइव लगाते हुए यह रन बटोरे।भारत को ऐसी ही शुरुआत चाहिए।
IND W vs SA W Live Cricket Score
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी साउथ अफ्रीका की टीम के साथ मैदान पर उतरी।
Womens World Cup Live
झूलन गोस्वामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में चोटिल हुईं थी जिस वजह से आज उन्हें आराम दिया गया है। टीम इंडिया को इस मैच में झूलन की काफी कमी महसूस होने वाली है।
India Womens vs South Africa Womens Live Socre
भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। झूलन गोस्वामी की जगह मेघना सिंह को जगह मिली है, वहीं पूनम की जगह दीप्ति को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
SA W vs IND W Live Match
कुछ ही देर में होगा टॉस
भारत और साउथ अफ्रीका मुकाबले का टॉस होने में कुछ ही मिनट का समय रह गया है। मिताली राज की नजरें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी ताकी रन चेज का दबाव उनपर ना रहें।
IND W vs SA W Live Cricket Score
ये हो सकती है भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत – स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।
साउथ अफ्रीका – लिजेल ली, लौरा वॉलवार्ट, ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस (कप्तान), मिगनोन डुप्रीज, मारिजाने कैप, क्लोय ट्रियोन, त्रिषा चेट्टी (विकेटकीपर), शबनिम इस्माइल, आयाबोंगा खाका और तुमी सेखुखुने।