इन दिनों युवाओं में बर्थडो को खास ढंग से मनाने का क्रेज है। कुछ इस अंदाज में वह अपना जन्मदिन मनाना चाहते हैं कि यादगार हो जाए। कई बार इस कोशिश में ऐसा कुछ भी कर जाते हैं, जिसकी वजह से पछताना पड़ता है। ऐसा ही कुछ गुजरात के अहमदाबाद में एक युवक के साथ हुआ है। बर्थडे में चाकू की बजाय तलवार से केक काटना उसे भारी पड़ गया है। बर्थडे का वीडियो वायरल होने के बाद उसे हवालात की हवा खानी पड़ी है।
मामला अहमदाबाद के साजीपुर बोघा इलाके का है। यहां एक युवक ने रात को सड़क पर खड़े होकर बर्थडे मनाया। वह टू-व्हीलर्स पर कम से कम 6 केक रखकर उसे तलवार से काटता नजर आता है। केक पर नाम ‘RAJA’ लिखा है। उसके दोस्तों ने जो वीडियो बनाया वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो कृष्णानगर पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद उसके खिलाफ ऐक्शन लिया गया। जिस बर्थडे को वह यादगार बनाना चाहता था उसे अब याद भी नहीं रखना चाहेगा।
कृष्णानगर पुलिस ने जांच की शुरुआत की तो पता चला कि उसका नाम प्रतीक भगवानभाई सोलंकी है। उसे प्यार से दोस्त राजा भी कहते हैं। इसके बाद कृष्णानगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एजे सोलंकी ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने घर जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रतीक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह चालक का काम करता है और उसके दोस्त बर्थडे केक लेकर आए थे। वह बर्थडे खास अंदाज में मनाना चाहता था और इसलिए चाकू की जगह तलवार के इस्तेमाल का फैसला किया। हालांकि, अब वह पछता रहा है और आगे से कभी ऐसी गलती नहीं करने का वादा पुलिस से कर रहा है।