Share Market Tips: सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को नए शिखर को छुआ। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार सातवें कारोबारी दिन तेजी रही। सेंसेक्स पहली बार 63,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। बीते एक महीने में सेंसेक्स ने तीन हजार अंकों की छलांग लगाई है। अगर आप बाजार की इस तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके लिए टाटा ग्रुप का एक स्टॉक आपकी हेल्प कर सकता है। हम बात कर रहे हैं टाइटन (Multibagger Stock Titan) की।
टाइटन के शेयर पर एक्सपर्ट की राय
कुल 30 एक्सपर्ट इस स्टॉक के बारे में अपनी राय दे रहे हैं। इनमें से छह ने तुरंत खरीदने और 16 ने खरीदारी की सलाह दी है। जबकि, 4 ने होल्ड रखने और इतने ही विश्लेषकों ने इस स्टॉक को बेचकर निकल जाने की बात कही है।
टाइटन का टार्गेट प्राइस
ब्रोक्रेज हाउस बीएनपी पारिबास सिक्योरिटिज ने ₹2870 के टार्गेट प्राइस के साथ टाइटन को होल्ड करने की सलाह दी है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने टाइटन पर खरीदारी की राय दी है।ब्रोकरेज ने निवेशकों को शेयर पर 3210 रुपये का टारगेट दिया है। बता दें यह स्टॉक दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है।