तेलंगाना में हैदराबाद के कस्तूरबा सरकारी कॉलेज के एक लैब में केमिकल गैस के लीक होने का मामला सामने आया है। केमिकल गैस के रिसाव के बाद 25 छात्र चक्कर खाकर लैब में ही गिर पड़े। आनन-फानन में छात्रों को नजदीक के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस रिसाव की जानकारी मिलने के बाद फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
लैब में गैस रिसाव की घटना कैसे हुई और वो कौन सी गैस है जिसकी चपेट में आने के बाद छात्र चक्कर खाकर गिर गए, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गैस की जांच कर रही है ताकि यह खतरे के बारे में जानकारी मिल सके। फिलहाल छात्रों को अस्पताल में भर्जी करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
गैस रिसाव के बाद जैसे ही छात्र उसकी चपेट में आए उनको चक्कर आने लगा। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि घटना के बाद कॉलेज परिसर में भीड़ इकट्ठा हो गई है। बीमार छात्रों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
घटना के बाद हालत ये हो गई थी कि कुछ छात्रों को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा। कुछ छात्र को लोग पकड़कर एंबुलेंस की ओर से ले जाते हुए भी दिख रहे हैं।