बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने एक विवादास्पद ट्वीट को हटाने के बाद सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के लिए सेना के एक शीर्ष कमांडर के बयान पर आपत्तिजनक प्रतिक्रिया देते हुए 2020 गलवान संघर्ष का जिक्र किया था। अपने माफी संदेश में उन्होंने कहा, “यह मेरा इरादा कभी नहीं हो सकता है। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। मैं यह भी कहती हूं कि अगर अनजाने में भी मेरे शब्दों से किसी की भावना आहत हुई है तो मुझे इसके दुख होगा। फौज में मेरे भाई हैं। मेरे अपने नानाजी इसके हिस्सा रहे हैं।”
आपको बता दें कि ऋचा चड्डा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के उस बयान पर विवादित पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर के कुछ हिस्सों को वापस लेने के सरकार के किसी भी आदेश के लिए सेना हमेशा तैयार है। उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। कमांडर के बयान को शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, “Galwan says hi.”
ऋचा चड्डा का यह ट्वीट वायरल हो गया। कई लोगों ने इसे शर्मनाक बताया। अपने माफीनामे में ऋचा चड्ढा ने कहा कि उनके नाना, जो कि एक लेफ्टिनेंट कर्नल थे, को भारत-चीन युद्ध में पैर में गोली लग गई थी। मेरे मामाजी एक पैराट्रूपर थे। यह मेरे खून में है। जब एक बेटा शहीद होता है तो पूरा परिवार प्रभावित होता है। यहां तक कि देश को बचाते हुए कोई घायल भी हो जाता है तो इसका असर परिवार पर पड़ता है। मैं व्यक्तिगत रूप से जानती हूं कि यह कैसा लगता है। मेरे लिए यह एक भावनात्मक मुद्दा है।”
भाजपा ने एक वीडियो बयान में ऋचा चड्डा के ट्वीट की निंदा की है। बीजेपी ने कहा, “भारत और भारतीय सेना और सशस्त्र बलों का सम्मान करते हैं। जब हमारे सेना प्रमुख कुछ कहते हैं तो हम उसका सम्मान करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करके सेना का मजाक उड़ाने का फैसला करता है।”
जून 2020 में हुई गलवान झड़प में देश के लिए बीस भारतीय सैनिक शहीद हे गए। उस घटना में 40 से अधिक चीनी सैनिक मारे गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया।