पंजाब के लुधियाना में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे बम विस्फोट जैसी आवजें सुनाई दीं। विस्फोट जैसी आवाजें सुनाई देने के बाद लोग दहशत में आ गए। कुल लोगों का मानना था विस्फोट जैसी आवाज बादल के गरजने से आई है, कुछ लोगों ने कहा कि यह सोनिक बूम (फाइटर जेट के उड़ने की आवाज) हो सकती है। हालांकि, आवाज को लेकर साफतौर पर कोई जानकारी नहीं दे सका है।
आवाज सुनाई देने के कुछ ही मिनट के भीतर शहर से लेकर गांव तक इसकी चर्चा शुरू हो गई। लोग एक दूसरे को मैसेज कर आवाज सुनाई देने के बारे में पूछने लगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट जैसी आवाज एक नहीं बल्कि दो बार सुनाई दी। दूसरी बार सुनाई देने के बाद तो एकदम से दहशत में आ गए। दहशत इसलिए क्योंकि पंजाब का बॉर्डर और पाकिस्तान का बॉर्डर सटा हुआ है। ऐसे में कुछ लोग इसे आतंकी साजिश से भी जोड़कर देखने लगे थे।
क्या बोले लुधियाना के पुलिस कमिश्नर?
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने ‘द ट्रिब्यून’ से बातचीत में कहा कि विस्फोट जैसी आवाज सोनिक बूम थी। उन्होंने कहा कि पहली आवाज दोपहर 1 बजे और दूसरा शाम करीब 4 बजे सुना गया। उन्होंने कहा ‘हमने इसकी जांच की और ऐसा लग रहा था कि यह सिर्फ एक सोनिक बूम था।’
बेंगलुरु में भी सुनने को मिली थी विस्फोट जैसी आवाज