राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं। खबरें हैं कि वह जल्दी नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। हालांकि, इससे पहले गहलोत एक बार फिर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मनाने की कोशिश करने वाले हैं। साथ ही उन्होंने दिल्ली में भी शक्ति प्रदर्शन की योजना तैयार की है।
फिलहाल, कोच्चि में भारत जोड़ो यात्रा का अभियान कर रहे राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। जबकि, गहलोत खुलकर संकेत दे चुके हैं कि अगर राहुल चुनाव नहीं लड़ते हैं, तो उन्होंने अध्यक्ष पद पर दावेदारी का मन बना लिया है। मंगलवार शाम हुई विधायकों की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी योजना पर चर्चा की थी।
सचिन पायलट फैक्टर से टेंशन! अशोक गहलोत से नहीं छूट रहा राजस्थान का मोह, चाहें प्रदेश-पार्टी एक साथ
राहुल को ‘अंतिम बार’ मनाने का प्रयास
बुधवार को गहलोत पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली आ सकते हैं। साथ ही उन्होंने केरल जाकर राहुल को मनाने की भी योजना बनाई है। उनका कहना है कि अगर राहुल अपना फैसला नहीं बदलते हैं, तो जो पार्टी कहेगी वह करेंगे।
शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
साथ ही गहलोत ने अपने विधायकों को भी दिल्ली बुलाया है। मंगलवार को उन्होंने विधायकों को बताया कि अगर वह नामांकन पत्र दाखिल करते हैं, तो उन्हें दिल्ला बुलाया जाएगा। राज्य के एक कैबिनेट मंत्री ने जानकारी दी, ‘मुख्यमंत्री पहले कोच्चि जाएंगे और राहुल गांधी से चुनाव लड़ने की अपील करेंगे।’