आज तो जश्न होना चाहिए था, विरोध प्रदर्शन क्यों? अमित शाह का कांग्रेस पर पलटवार
गृहमंत्री अमित शाह ने देशभर में कांग्रेस के प्रदर्शन का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि आखिर कांग्रेस ने प्रदर्शन के लिए आज का ही दिन क्यों चुना? उन्होंने कहा कि आखिर प्रदर्शन के लिए काले कपड़े क्यों पहने गए? उन्होंने कहा कि पिछले साल आज के ही दिन प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में रामजन्मभूमि का शिलान्यास किया था। आज के दिन तो जश्न मनाया जाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राह पर चलते हुए आज के दिन विरोध प्रदर्शन किया।
राम मंदिर शिलान्यास के दिन काले कपड़े क्यों? कांग्रेस के प्रदर्शन को अमित शाह ने बताया हिंदुत्व पर वार

