
मध्य प्रदेश के आईएएस अफसर नियाज खान इन दिनों खासी चर्चा में हैं। विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर तमाम बयान देकर उन्होंने सरकार से भी पंगा लिया है। इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से नोटिस भी थमाई जा चुकी है। आइए आज जानते हैं नियाज खान ने अपने आईएएस करियर में कौन-कौन से कारनामों को अंजाम दिया है।
पहला एक्शन सलमान समेत फिल्मी सितारों पर
नियाज खास 2015 गुना में एडीएम के पद पर तैनात थे। दैनिक भाष्कर के मुताबिक इसी दौरान उन्होंने एक नामी कोल्ड ड्रिंक कंपनी का नमूना जांच के लिए भोपाल की सरकारी लैब में भेजा था। जांच के दौरान पता चला कि कोल्ड ड्रिंक कंपनी ने बॉटल पर फ्लेवर की इंफॉर्मेशन प्रिंट नहीं की थी। बाद में इस मामले में फिल्म एक्टर सलमान खान, अक्षय कुमार और साउथ के फिल्म कलाकार महेश बाबू को इस ब्रांड का प्रचार करने के लिए नोटिस भेजा था।
पहली बार यहां चलवाया बुलडोजर
साल 2006-07 में होशंगाबाद में तैनाती के दौरान नियाज खान ने पचमढ़ी में बड़ी कार्रवाई की थी। उन्होंने यहां पर पहली बार बुलडोजर का इस्तेमाल करते हुए प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति राय के पति प्रदीप किशन और फिल्मकार विक्रम भट्ट के बंगले से अवैध कब्जा हटवाया था। वहीं साल 2008 में ग्वालियर में नियाज खान ने महज 12 घंटे के अंदर ही 110 अतिक्रमण हटवाए थे। इसके अलावा साल 2009 में रतलाम में एक दिन के अंदर रेत के 1500 डंपर जब्त कर लिए थे। सिर्फ इतना ही नहीं, साल 2019 में नियाज खान ने 6 मंत्रियों के साथ-साथ कई आईएएस और आईपीएस को भी नोटिस थमाई थी।
संबंधित खबरें
देश के सबसे बड़े ओडीएफ घोटाले का खुलासा
गुना में एसडीएम रहने के दौरान नियाज खान को जिला पंचायत सीईओ का प्रभार मिला। इस दौरान नियाज खान ने देश का सबसे बड़ा ओडीएफ घोटाला खोला था। इस जांच में खुलासा हुआ था कि गांवों में स्वच्छता, मुक्तिधाम और पीएम आवास में काफी बड़ा घोटाला हुआ है। एक्शन लेते हुए 1354 कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन रोककर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।