7GB तक रैम वाला स्मार्टफोन खरीदें, वो भी 10 हजार से कम में। जी हां, ये सपना नहीं बल्कि हकीकत है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Tecno Spark 9T की। फोन की पहली सेल कल यानी 6 अगस्त से Amazon पर शुरू होने जा रही है। कंपनी ने इसे भारत में पिछले महीने के अंत में लॉन्च किया गया था। खास बात यह है कि फोन में 6.6-इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G35 चिप के साथ 7GB तक रैम, 50-मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी है। अगर आप भी इस गुड लुकिंग स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए बताते हैं कीमत और ऑफर के बारे में सबकुछ….
Tecno Spark 9T कीमत और ऑफर
Tecno Spark 9T को भारत में 28 जुलाई को लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 9,299 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह एक इंट्रोडक्टरी प्राइस है। स्मार्टफोन के लिए कोई अन्य स्टोरेज वेरिएंट नहीं हैं।
जैसा कि हम बता चुके हैं, स्मार्टफोन 6 अगस्त को सुबह 12 बजे अमेजन के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के हिस्सा के रूप में, ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। टेक्नो एक Tecno Spark 9T Quiz भी चला रहा है, जिसमें Amazon Pay बैलेंस के रूप में 500 रुपये की पेशकश की गई है।
ये भी पढ़ें- सस्ते हुए Smart TV: 32, 43 और 55 इंच के इन 10 ब्रांडेड टीवी पर मिल रही बंपर छूट
Tecno Spark 9T की खासियत
डुअल-सिम (नैनो) टेक्नो स्पार्क 9T Android 11 पर बेस्ड HiOS 7.6 पर चलता है और इसमें 6.6-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) डॉट-नॉच डिस्प्ले है जो 90.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात और 401ppi पिक्सल डेंसिटी प्रदान करता है। टेक्नो का हैंडसेट मीडियाटेक हीलियो G35 चिप से लैस है, जिसमें हाइपरइंजिन तकनीक है जो इंटेलिजेंट रिसोर्स मैनेजमेंट प्रदान करने का दावा करती है। चिपसेट को 4GB LPDDR4x RAM के साथ जोड़ा गया है। Tecno Spark 9T मेमोरी फ़्यूज़न तकनीक के साथ आता है जो 3GB तक स्टोरेज उधार लेता है और इसे RAM (प्रभावी रूप से 7GB) के रूप में उपयोग करता है।