वैसे तो बाजार में ढेरों ईयरबड्स मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको दुनिया के पहले ऐसे ईयरबड्स के बारे में बताने वाले हैं, जो स्मार्ट चार्जिंग केस के साथ आते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं ‘JBL Tour Pro 2’ की। जेबीएल का कहना है कि नए ईयरबड्स बेहतर नॉइस कैंसिलेशन और परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। सबसे खास है इसका चार्जिंग केस जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें दुनिया का पहला स्मार्ट चार्जिंग केस मिलता है। आइए डिटेल में जानते हैं ईयरबड्स की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Tour Pro 2 के चार्जिंग केस में बिल्ट-इन डिस्प्ले
JBL Tour Pro 2 चार्जिंग केस एक बिल्ट-इन डिस्प्ले के साथ आता है जो जेबीएल हेडफोन ऐप की तुलना में ईयरबड्स सेटिंग को नेविगेट करना आसान बनाता है। केस में 1.45-इंच की एलईडी टचस्क्रीन है, जिसका उपयोग ईयरबड ऑप्शन को कस्टमाइज करने, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (एएनसी) को एक्टिवेट और डी-एक्टिवेट करने, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन को चेक करने और यहां तक कि म्यूजिक को कंट्रोल करने जैसे कई कामों को करने के लिए किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- iPhone 14 के आने से पहले सस्ता हुआ iPhone 13; मिल रहा 28,901 रुपये का डिस्काउंट
इसमें कुल 6 नॉइस कैंसिलेशन वाले माइक्रोफोन
स्पेसिफिकेशन के अनुसार, Tour Pro 2 में 10 मिमी ड्राइवर हैं, जो Tour Pro Plus के 6.8 मिमी ड्राइवर्स का अपग्रेड हैं। वायरलेस ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं और स्पाशियल ऑडियो का सपोर्ट करते हैं। यह छह नॉइस कैंसिलेशन वाले माइक्रोफोन और एक ईयर कैनल टेस्ट के साथ आता है जो एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन परफॉर्मेंस को कस्टमाइज कर सकता है।
ये भी पढ़ें- सस्ते हुए Smart TV: एक लाख का 55 इंच टीवी मात्र 30 हजार में, 32 इंच टीवी पर 63% छूट