अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में अभी दो साल का वक्त बाकी है। इधर, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। ट्रंप ने कहा कि ‘अब आप ज्यादा समय तक शांत नहीं रह सकते।’ खास बात है कि बीते चुनाव में ट्रंप को जो बाइडेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
हालिया मध्यावधि चुनाव से पहले ही उन्होंने घोषणा करने की बात कही थी। खास बात है कि चुनाव में उनके समर्थिक उम्मीदवारों की करारी हार के बाद भी वह मैदान में उतर गए हैं। कारी लेक और डॉक्टर ओज उम्र मेहमत ओज जैसे कई बड़े नाम एरिजोना और पेन्सिलवेनिया में चुनाव में हार का सामना कर चुके हैं।
ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका को दोबारा महान और गौरवशाली बनने के लिए मैं आज रात संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर रहा हूं।’ बाइडेन के हाथों हारने के दो साल बाद ही उन्होंने दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि हम मिलकर भ्रष्ट ताकतों का सामना करेंगे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमारा देश गंभीर मुश्किल में है। यह किसी राजनेता या पारंपरिक उम्मीदवार का काम नहीं है, यह काम एक महान आंदोलन का है, जो अमेरिकी लोगों की हिम्मत, विश्वास और भावना का प्रतीक है।’ उन्होंने कहा, ‘अब आप ज्यादा समय तक शांत नहीं रह सकते, आपका देश आपकी आंखों के सामने ही तबाह हो रहा है।’
भाषा के अनुसार, ट्रंप ने अपने राजनीतिक सफर के बेहद नाजुक दौर में एक बार फिर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वह मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की जीत के बीच अपने अभियान की शुरुआत करना चाहते थे, लेकिन ट्रंप समर्थित ज्यादातर उम्मीदवारों की हार के चलते उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका।