अगर आप घर पर अपना पर्सनल थिएटर बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो VANKYO का नया डिवाइस आपके काम आ सकता है। कंपनी ने अपना एक कॉम्पैक्ट और शक्तिशाली प्रोजेक्टर ‘VANKYO Leisure 470 Pro’ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे एक बेहतरीन आउटडोर प्रोजेक्टर के तौर पर लॉन्च किया है, जो आप आसानी से कभी भी ले जा सकते हैं और घर के अंदर या बाहर कहीं भी कभी भी यूज कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें 39 इंच से 250 इंच तक की स्क्रीन साइज मिलता है वो भी 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं…
प्रतिस्पर्धियों की तुलना में 40% तक छोटा
कंपनी का कहना है कि नया प्रोजेक्टर हाई क्वालिटी ऑडियो और वीडियो आउटपुट करता है, साथ ही कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से कनेक्ट होने में सक्षम है। नए प्रोजेक्टर को घर के अंदर और बाहर दोनों इस्तेमाल किया जा सकता है। वास्तव में, VANKYO का कहना है कि Leisure 470 Pro अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में 40% तक छोटा है। प्रोजेक्टर 1080 पिक्सल कंटेंट का आउटपुट देता है और इसे आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सकता है। यह एंटरटेनमेंट, एजूकेशन और गेमिंग फंक्शनैलिटी प्रदान करता है जिसे तेज से इंस्टॉल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- घर बैठे लिंक करें Aadhaar और Voter ID; तस्वीरों में देखें पूरा प्रोसेस
प्रोजेक्टर में 5GHz फ़्रीक्वेंसी के साथ डुअल-बैंड वाई-फाई है, जो बाहरी रेंज में भी क्वालिटी स्ट्रीमिंग प्रदान करता है। प्रोजेक्टर ने बार-बार बफरिंग का झंझट नहीं है, लेकिन स्ट्रीमिंग के दौरान दमदार वीडियो देता है। Leisure 470 Pro में Roku, Fire TV और Android TV के कनेक्शन के साथ-साथ अन्य इनपुट के लिए दो HDMI पोर्ट हैं। प्रोजेक्टर के साथ उपयोग की जा सकने वाली स्ट्रीमिंग सर्विसेस में एचबीओ मैक्स, यूट्यूब, डिज्नी+ और नेटफ्लिक्स शामिल हैं। हालांकि ऐप लिस्ट कनेक्टेड स्ट्रीमिंग डिवाइस पर निर्भर करती है, हालांकि Android TV और Fire TV अधिकांश ऐप को सपोर्ट करते हैं। डिवाइस यूएसबी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है, जिसमें एवी, टीएफ और एक ऑडियो-आउट पोर्ट भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- भारतीय ताबड़तोड़ खरीद रहे ये दो धांसू स्मार्टफोन; 1 लाख के पार पहुंचीं प्री-बुकिंग