गुजरात में गुरुवार को 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैत हो जाएगी। पहले चरण का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। पहले चरण में 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसमें कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के जिले शामिल हैं। कुल 39 राजनीतिक दलों ने अपने 788 उम्मीदवारों को इस चुनावी रण में उतारा है। इसमें से 718 पुरुष और 70 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में 2,39,76,670 मतदाता नेताओं की किस्मत का फैसला करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, कम से कम 182 बूथ दिव्यांगों के लिए और 1274 बूथ महिलाओं के लिए बनाए गए हैं। पहले चरण में कुल 25430 बूथ हैं। इसके अलावा सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में वोट डालने वाले 5,74,560 मतदाता 18 से 19 साल के बीच हैं। इसके अलावा 4945 मतदाता ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 99 के पार है।
पहले चरण के चुनाव के दौरान 13065 पोलिंग बूथ की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। गांधीनगर में एक स्टेट लेवल मॉनिटरिंग रूम बनाया गया है। यहां से सुबह साढ़े 6 बजे से वोटिंग खत्म होने तक पूरी निगरानी की जाएगी। गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है जिससे की लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें।
बता दें कि गुजरात में रेकॉर्ड लगातार सातवीं बार सत्ता को पाने के लिए भाजपा ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात में खूब रैलियां कीं। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी, हिमाचल प्रदेशष गोवा, असम, के मुख्यमंत्री समेत कई भाजाप के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। उधर कांग्रेस की तरफ से मल्लिकांर्जुन खड़गे, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और अन्य नेता रैलियां कर रहे हैं।
इस बार चुनाव में मुकाबला आम आदमी पार्टी से दिखाई दे रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी गुजरात में जमकर चुनाव कर रहे हैं। बात करें इस चरण के मुख्य प्रत्याशियों की तो गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार इसूदान गढ़वी खंभालिया से मैदान में है। वीरमगाम से हार्दिक पटेल, गांधीनगर साउथ से अल्पेश ठाकोर मैदान में हैं।