दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की हिरासत में चल रहे आप पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को डाक्टरी जांच के लिए एम्स ले जाया गया है। इससे पहले खान को जांच के लिए हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया था। जांच के दौरान उनकी ई सी जी में कुछ बदलाव आया था जिसे देखते हुए डाक्टरों ने विधायक अमानतुल्लाह को एम्स के लिए स्थानांतरित कर दिया।
देर रात यह जानकारी देते हुए एसीबी अधिकारियों ने बताया कि विधायक को चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में उनके तीन और सहयोगी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इनका विधायक का आमना सामना करा पूछताछ की गई।
बता दें कि दिल्ली वक्फ बोर्ड चेयरमैन और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को कथित भर्ती घोटाले को लेकर गिरफ्तार किया गया है। अमानतुल्लाह खान को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 16 सितंबर को पूछताछ और 5 ठिकानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। एसीबी वक्फ बोर्ड में कथित घोटाले की जांच कर रही है।
ओखला से विधायक अमानतुल्लाह वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं। एसीबी ने उनके आवास समेत उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान दस्तावेजों के अलावा अवैध हथियार और कैश बरामद किए गए थे।