श्रद्धा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट करने को अदालत से मंजूरी मिल गई है। महिला मित्र की हत्या के आरोपी के नार्को टेस्ट के लिए साकेत अदालत ने दिल्ली पुलिस को हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद अब इस पूरे हत्याकांड का सच पुलिस आफताब से उगलवाएगी।
पुलिस की मानें तो उसका नार्को-एनालिसिस टेस्ट कराया जाएगा, क्योंकि वह पुलिस को गलत जानकारी दे रहा है और जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला की अब नार्को टेस्ट के जरिए सारी सच्चाई बाहर आएगी। दिल्ली पुलिस ने साकेत अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए नार्को टेस्ट की अर्जी लगाई थी। जिसके बाद अब अदालत ने नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है।
पुलिस को शक है कि वह हत्याकांड के बारे में गलत जानकारी देकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पूछताछ के दौरान आफताब पूनावाला बार-बार अपने जवाब बदल रहा कि उसने श्रद्धा का मोबाइल फोन महाराष्ट्र में फेंक दिया और दूसरी बार कहा कि उसने दिल्ली में फोन फेंक दिया।
आरोपों के मुताबिक 18 मई को हुई श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए उसके 35 टुकड़े कर दिल्ली के अलग-अलग इलाके में फेंके थे। जिसके बाद 6 महीने बाद इस हत्या के मामले खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को हाल ही में गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए आफताब ने बताया कि श्रद्धा उस पर लगातार शादी का दबाव बना रही थी, जिसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर अपने जुर्म को छिपाने के लिए उसकी लाश के 35 टुकड़े कर दिए। जिन्हें उसने छतरपुर के जंगलों में अलग-अलग जगह फेंक दिया था।