रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने पहले बेबी के वेलकम की तैयारी में है। इसके अलावा वर्क फ्रंट पर भी उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के रिलीज का इंतजार है। अगले महीने रिलीज होने जा रही इस फिल्म के सेट से आलिया-रणबीर की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
रोमांस ऑन सेट्स
बॉलीवुड के यंग रोमांटिक कपल रणबीर-आलिया की नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर रणबीर के एक फैन पेज पर शेयर की गई हैं। ये तस्वीरें ‘ब्रह्मास्त्र‘ की शूटिंग सेट से ली गई हैं। इन तस्वीरों में रणबीर आलिया को हाथ में हाथ डाले रोमांटिक अंदाज घूमते हुए देखा जा सकता है। इस फिल्म के सेट से पहले भी आलिया-रणबीर की कई रोमांटिक तस्वीरें फैन वर्ल्ड में छाई रही हैं। रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।
‘डार्लिंग्स‘ के बाद ‘ब्रह्मास्त्र‘ के रिलीज का इंतजार
इसके अलावा आलिया फिलहाल अपने प्रेग्नेंसी पीरियड़ को एंजॉय कर रही हैं। इससे पहले वे अपनी फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन में व्यस्त थीं। आपको बता दें 5 अगस्त को आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स रिलीज हो गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म को ठीकठाक रिव्यूज मिले हैं। इस फिल्म आलिया ने अभिनय तो किया ही है साथ ही फिल्म के प्रोड्क्शन का जिम्मा भी लिया है।
वहीं रणबीर-आलिया की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ की बात करें तो ऐसा पहली बार होगा जब ये स्टार कपल बड़े पर्दे पर नजर आएगा। इस फिल्म में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आएगी।इसमें आलिया, रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किरदार में हैं। फिल्म 9 सितंबर को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।