IMDb Rating of RRR: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) निर्देशित फिल्म आरआरआर (RRR) रिलीज हो गई है और दर्शकों से खूब वाहवाही लूट रही है। फिल्म को एक ओर जहां क्रिटिक्स से तारीफ मिली है तो वहीं दूसरी ओर दर्शकों से भी जोरदार प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी आरआरआर के लिए जोरदार क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म आरआरआर इस साल की सबसे बड़ी फिल्म भी साबित हो सकती है। वहीं फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी सामने आ गई है।
आरआरआर को मिली 9.2 रेटिंग
राजामौली की इस फिल्म का आईएमडीबी पर भी जलवा देखने को मिल रहा है। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म को 9.2 IMDb रेटिंग मिली है। ये रेटिंग साढ़े सात हजार से अधिक (खबर लिखे जाने तक) लोगों के रिव्यूज के आधार पर है। बता दें कि 7,668 IMDb यूजर्स में से 80.9 प्रतिशत यूजर्स ने फिल्म को 10 स्टार्स दिए हैं, जबकि 4.9% ने 9 रेटिंग। वहीं 8.4% लोगों ने फिल्म को एक रेटिंग भी दी है। हालांकि 3 घंटे सात मिनट की इस फिल्म की रेटिंग में बढ़ते रिव्यूज के साथ ही आने वाले वक्त में उतार चढ़ाव देखा जा सकता है।
संबंधित खबरें
आरआरआर की तगड़ी ओपनिंग
बता दें कि ये फिल्म अपने ओपनिंग डे के कलेक्शन से इतिहास रच सकती है। फैन्स के साथ ही साथ ट्रेड एक्सपर्ट भी फिल्म पर नजरें बनाए हैं। फिल्म के एडवांस बुकिंग ही इसके क्रेज को लेकर सब कुछ बयां कर रहा है। एडवांस बुकिंग ने इतिहास रच दिया है। फिल्म ने पहले ही दिन 59 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है। अंग्रेजी वेबसाइट Sacnilk.com के मुताबिक, सभी भाषाओं में लगभग 59 करोड़ की एडवांस बुकिंग हुई है।
लीक हो गई फिल्म
एसएस राजमौली निर्देशित फिल्म आरआरआर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। कई बार रिलीज टलने के बाद आखिरकार फिल्म 25 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म की एडवांस बुकिंग दर्शकों ने करवाई और पहले दिन ही थिएटर्स हाउसफुल हो गए। लेकिन इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म एचडी में लीक हो गई है। कई पाइरेटिड साइट्स पर फिल्म मौजूद है। बता दें कि इससे फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। वैसे याद दिला दें कि इससे पहले हाल ही में राधे श्याम और उसके पहले अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज भी पाइरेसी का शिकार हो चुकी हैं।