KGF Chapter 2 Review by KRK: फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) रिलीज हो गई है और फिल्म को खूब वाहवाही मिल रही है। एक ओर जहां क्रिटिक्स ने फिल्म को तगड़ी रेटिंग दी है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी दर्शक फिल्म को शानदार बताते हुए रिएक्ट कर रहे हैं। यश (Yash) की इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है और उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करेगी। दूसरे पार्ट के साथ ही फिल्म के तीसरे पार्ट (KGF Chapter 3) का भी जिक्र शुरू हो गया है। इस बीच अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) ने केजीएफ 2 को सिर दर्द बताया है। केआरके ने केजीएफ 2 के लिए कई ट्वीट्स किए हैं, जिनको लेकर वो ट्रोल हो रहे हैं।
दिमाग का दही हो गया है….
दरअसल सबसे पहले केआरके ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिस में पीछे विजय थलापति की फिल्म बीस्ट का पोस्टर नजर आ रहा था। हालांकि केआरके फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 देखने गए थे और कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘केजीएफ 2 देखने का टाइम है न कि बीस्ट।’ इसके कुछ देर बाद केआरके ने केजीएफ 2 को लेकर पहला ट्वीट किया और लिखा, ’30 मिनट की फिल्म खत्म हो चुकी है और मुझे समझ ही नहीं आ रहा है कि हो क्या रहा है। इतनी डायलॉगबाजी है कि दिमाग का दही हो गया है। आरआरआर से दस गुना बड़ी *** है ये फिल्म।’
संबंधित खबरें
30 minutes film #KGF2 has gone and I don’t know what the hell is going on. So much dialogue Bazi Ki Dimaag Ka Dahi Ho Gaya! It’s 10 times bigger Chutiyapa than #RRR!
— KRK (@kamaalrkhan) April 14, 2022
कसम गंगा मैया की कि इससे बड़ी *** फिल्म…
इसके बाद केआरके ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘केजीएफ 2 का इंटरवल हुआ है और मां कसम मैंने बहुत बड़ी बड़ी *** फिल्मं देखी हैं लाइफ में, लेकिन कसम गंगा मैया की कि इससे बड़ी *** फिल्म कभी नहीं देखी। जो भी लोग इस फिल्म से जुड़े हैं उन्हें ऐसी टॉप क्लास भंगार फिल्म बनाने के लिए जलील किया जाना चाहिए। आ थू….।’ इसके बाद तीसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘निर्देशक प्रशांत को केजीएफ 2 बनाने के लिए और पूरी दुनिया के कई लोगों को बेवकूफ बनाने और लूटने के लिए जीवन भर के लिए जेल में डालना चाहिए। फिल्म मेकिंग के नाम पर ये फूहड़पन है। एक्टर्स को ऐसे बिना दिमाग वाले डायरेक्टर्स को प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए।’
भारतीय सेना + एयरफोर्स + नेवी मिलकर भी एक आदमी रॉकी से नहीं लड़ पाई….
केआरके यहीं नहीं रुके और आगे लिखा, ‘भारतीय सेना + एयरफोर्स + नेवी मिलकर भी एक आदमी रॉकी से नहीं लड़ पाई और अब रॉकी भारत के प्रधानमंत्री के ऑफिस में जबरदस्ती घुस गया है और उसे डरा रहा है। बहुत शानदार प्रशांत भाई… तो अब भारत, पाकिस्तान और चीन से कैसे लड़ेगा?।’ केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म केजीएफ 2, 3 घंटे के लिए एक टॉप क्लास टॉर्चर है। फिल्ममेकिंग के नाम पर ये पैसा और टाइम की बर्बादी है। अगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल गई तो बॉलीवुड डूब जाएगा… क्योंकि अगर बॉलीवुड ऐसी फिल्में बनाएगा तो फिल्म जरूर जरूर डिजास्टर होगी। रेटिंग- आ थू….’
It’s interval of #KGF2! Maa Kasam Maine Bahut Badi Badi Chu***ya films Dekhi Hain life main, Lekin Kasam Ganga Mayya Ki Isse Badi Ch***ya film Kabhi Nahi Dekhi. Every person connected to this film should be ashamed for making such a top class crap film. #AaaThoo!
— KRK (@kamaalrkhan) April 14, 2022
Director #Prashanth should be put in jail for lifetime for making film #KGFChapter2 and fooling and looting millions of people around the world. It’s Foohadpan in the name of film making. Actors should not encourage such brainless directors.
— KRK (@kamaalrkhan) April 14, 2022
India’s military + airforce + navy are not able to fight against one man #Rocky! And now Rocky has entered in the office of PM of India by force and threatening her. Superb! Prashant Bhai so now, how will India fight with Pakistan and China? #KGFChapter2review
— KRK (@kamaalrkhan) April 14, 2022
Film #KGF2 is a Top class torture of 3hours. It is a wastage of money and time in the name of filmmaking. If this film will work at the box office then Bollywood is finished. Because if Bollywood will make such a film, then the film will be a sure shot disaster. Rating #AaaThoo!
— KRK (@kamaalrkhan) April 14, 2022
तुम रूस को एक घंटे में हरा सकते हो …
अपने आखिरी ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘भाई यश…, तुम रूस को एक घंटे में हरा सकते हो और यूक्रेन को बिना अपने ग्लास उतारे बचा सकते हो। प्लीज ऐसा करो और मिलियन मासूम लोगों को बचा लो। तुम्हें ऐसी फिल्म बनाने के लिए शर्म आनी चाहिए। मेरी रेटिंग आ थू है।’ बता दें कि केआरके के सारे ट्वीट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं और इनके चलते उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वो ये सारे ट्वीट्स सुर्खियों में बने रहने के लिए करते हैं।