
कंगना रनौत के पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट लंबी है। बीते साल कंगना ने अपनी फिल्म ‘सीता: द इन्कार्नेशन’ का ऐलान किया था जो कि रामायण की कहानी है। सीता की दृष्टिकोण से फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में होंगी और वह सीता का किरदार निभाएंगी। इस बीच कंगना ने अपनी फिल्म के गाने के लिए एक आवाज का चुनाव किया है जो कि ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की कंटेस्टेंट इशिता विश्वकर्मा हैं। कंगना शो की कंटेस्टेंट को अपनी फिल्म में मौका देने वाली हैं।
आवाज सुनकर भावुक हुईं किरण और शिल्पा
‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। चैनल की ओर से एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। शो का स्पेशल एपिसोड आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित होगा जिसमें मिस यूनिवर्स हरनाज कौर सिंधू और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस सेलिब्रिटी मेहमान होंगे। ‘आईजीटी’ की कंटेस्टेंट लता मंगेशकर का गाना वंदेमातरम गाती हैं। उनकी आवाज सुनकर शो की जज किरण खेर और शिल्पा शेट्टी भावुक हो जाती हैं।
संबंधित खबरें
कंगना ने वीडियो में कही बात
प्रोमो में कंगना का एक वीडियो दिखाया गया है जिसमें वह कहती हैं, ‘मैं चाहती हूं कि आप हमारी आने वाली फिल्म इन्कार्नेशन सीता की आवाज बनें।‘ प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘कंगना रनौत ने दिया हमारी कंटेस्टेंट इशिता गॉट टैलेंट को अपनी फिल्म में सीता की आवाज बनने के लिए दी बधाइयां। देखिए उनके इस प्राउड मोमेंट को इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 में।‘
छोटी लता कहकर बुलाते हैं लोग
इशिता शो की पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं। उन्हें छोटी लता कहकर बुलाया जाता है। बता दें कि ‘सीता: द इन्कार्नेशन’ के निर्देशक अलौकिक देसाई हैं और इसे अंशिता देसाई प्रोड्यूस कर रही हैं।