साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय थलापति की फिल्म ‘बीस्ट’ बुधवार को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका जोरदार बज क्रिएट हो गया था। क्रिटिक्स ने भी फिल्म फिल्म पर खूब प्यार लुटाया लेकिन अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो पब्लिक खुद इसे देखकर अपना पर्सनल रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है। तो चलिए जानते हैं कि विजय थलापति की फिल्म को लेकर पब्लिक सेंटीमेंट क्या है? क्या आपको ये फिल्म देखने जाना चाहिए?
सिनेमाघरों में जमकर उमड़ रही भीड़
खबर है कि फिल्म का फर्स्ट शो देखने के लिए ही फैंस सिनेमाघरों में उमड़ने लगे। फिल्म देखने के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बीस्ट थलापति के फैंस को एक दावत है। ये एक थीम पार्क है जिसमें हर तरह की राइड्स हैं।’ वहीं एक यूजर ने फिल्म की बुराई करते हुए लिखा, ‘घिसा पिटा प्लॉट है, बहुत कमजोर कहानी है, स्क्रीनप्ले बकवास है। कॉमेडी कहीं-कहीं काम करती है।’
फिल्म को लेकर क्रेजी हुए जा रहे फैंस
एक यूजर ने फिल्म की तारीफ में लिखा, ‘हाल के दिनों में मैंने कभी भी किसी फिल्म को लेकर इतनी हाइप बनते नहीं देखी है। ये हाइप रियल है।’ एक यूजर ने फिल्म का फर्स्ट हाफ देखने के बाद तारीफ में लिखा, ‘बीस्ट का फर्स्ट हाफ कमाल का है। ये एक्शन और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स है। बिलकुल वैसा ही जैसा हम नेल्सन से उम्मीद करते हैं।’
संबंधित खबरें
#Beast Feast for All Thalapathy fans. A Theme park with all kind of Rides. Ever consistent @anirudhofficial bro & Thalapathy carried the movie with ultra mass performances. @Nelsondilpkumar packaged humour & action effortlessly. Lot of Repeat value. Must watch 🥳.
— Rathna kumar (@MrRathna) April 13, 2022
#Beast – 2.25/5.00 (47%)
Outdated Plot, Weak Writing, Poor Screenplay! Comedy works in parts. Illogical stunt sequences and not a single scoring scene.
First half is good & drags towards climax.
Vijay’s swag, style and screen presence is terrific and watch it for him
— Dindigul Cinemas (@DindigulCinemas) April 13, 2022
#Beast – Thalapathy is stylish, energetic & settled act. VTV Ganesh scores well among d huge cast. Songs, BGM, Camera work, Dance gud. Outdated plot, Comedy scenes r enjoyable at parts. No logics. Not so interesting screenplay by Nelson. Neither Serious nor comedy. DISAPPOINTED!
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) April 13, 2022
तो क्या होना चाहिए आपका फैसला?
पुणे में फिल्म देख रहे एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि 90 प्रतिशत सिनेमाघर पूरी तरह भरा हुआ है। एक यूजर ने तो अभी से थलापति की इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि ज्यादातर यूजर्स ने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर इसके बारे में पॉजिटिव ही लिखा है। हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म खास प्रभावित नहीं कर पाई।