बीते कुछ वक्त में हॉलीवुड की कुछ रीमेक फिल्में बॉलीवुड में देखने को मिलीं, कुछ को दर्शकों ने पसंद किया तो कुछ को सिरे से नकार दिया। बॉलीवुड फिल्मों या उनके कुछ सीन्स को अक्सर दर्शक हॉलीवुड या फिर अन्य विदेशी फिल्मों से इंस्पायर या कॉपीड बताते हैं। जैसे इन दिनों जिंदगी मिलेगी न दोबारा का मोबाइल फेंकने वाला सीन खूब चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर ओरिजिनल क्लिप वायरल हो रहा है, जहां से ये सीन चोरी किया गया है। वैसे सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि कुछ फिल्मों के तो पोस्टर्स तक हॉलीवुड फिल्मों से कॉपीड है। इस स्पेशल रिपोर्ट में आपको ऐसे ही कुछ हॉलीवुड और उनसे इंस्पायर्ड बॉलीवुड/इंडियन फिल्मों के पोस्टर्स दिखाते हैं।
बाहुबली: ट्रिपल एक्स- द रिटर्न ऑफ जेंडर केज
बाहुबली 2: ओंग बैक 2
रा.वन: बैटमैन
गजनी:हल्क
पीके: पुर्तगाली सिंगर क्विम बैरिरिऑस की एक एलबम का कवर पेज
एक विलेन: स्ट्रीट डांस और फेसऑफ
जिंदगी मिलेगी न दोबारा: लॉर्ड्स ऑफ डॉगटाउन
काइट्स: नोटबुक
अगली और पगली: टिल डेथ
मर्डर 3: जेनिफर्स बॉडी
गुलाल: द शील्ड
राउडी राठौर: द रिप्लेसमेंट किलर्स
अंजाना अंजानी: एन एजुकेशन
मौसम: टाइटैनिक
हलचल: माय बिग फैट ग्रीक वेडिंग
एजेंट विनोद: जॉनी इंग्लिश
मर्डर 2: एंटी क्रिस्ट