टीम, लाइव हिंदुस्तान,मुंबईKajal Sharma

इस खबर को सुनें
सोहा अली खान अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पटौदी पैलेस की तस्वीरें शेयर करती हैं। वह अपनी बेटी इनाया के साथ वहां खूबसूरत वक्त बिताती हैं। उन्होंने बचपन के दिन याद किए हैं जब वहां न लाइट थी न एसी। सोहा ने बताया कि वह वहां जाकर खुद को अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी के ज्यादा करीब महसूस करती हैं। उन्होंने अपने पैतृक घर की बचपन की यादें ताजा की हैं साथ ही बताया कि इनाया वहां ऑर्गैनिक खेती करती है। वे जब भी जाते हैं तो क्रिकेट खेलते हैं, ताजा सलाद और सब्जियां खाते हैं और खुद को प्रकृति के ज्यादा करीब महसूस करते हैं।
याद किया बिना एसी और मोबाइल वाला वक्त
सोहा अली खान ने बताया की उनकी चार साल की बेटी इनाया अभी से ऑर्गैनिक खेती में हाथ आजमाती है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सोहा बोलीं, मैं जब भी वहां होती हूं तो अपने आप को पिता का करीब महसूस करती हूं। मैं उनकी कब्र पर जाती हूं और वक्त गुजारती हूं। वह उनका घर है। इसलिए वहां मुझे कनेक्शन फील होता है। बचपन की बहुत सारी यादे हैं। मुझे वह वक्त याद है जब वहां लाइट नहीं होती थी और हम जाते थे। हम बाहर मच्छरदानी लगाकर सोते थे। अब हमारे पास एसी है उस वक्त न एसी था और न ही मोबाइल फोन। इसलिए पूरी तरह से कट ऑफ था।
मोर, कुत्ते और सांपों के बीच बीतता है वक्त
सोहा ने बताया, अब हम क्रिकेट खेलते हैं। जैविक खेती करते हैं। इनाया भी वहां जाती है और कोई न कोई पौधा लगाती है। आलू, गाजर भी तोड़ लाती है। हम खीरे, गाजर का सलाद बनाते हैं जो कि उसने खुद ही उगाए हैं। वहां मोर हैं, गोद लिए कुत्ते हैं और कभी-कभी सांप भी निकलते हैं… तो ऐसा लगता है कि हम प्रकृति के बीच हैं।
सब्सक्राइब करें हिन्दुस्तान का डेली न्यूज़लेटर