सुष्मिता सेन ने एक बार फिर से अपना बिंदास अंदाज दिखाया है। ललित मोदी के साथ उनके रिश्ते के खुलासे बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है लेकिन वह इन सबसे बेपरवाह अपनी ही धुन में मस्त हैं। हां इस बीच जरूर वह ट्रोलर्स को सबक सिखाने में पीछे नहीं रहतीं। अपने पोस्ट के साथ सुष्मिता जो कैप्शन देती हैं वह ट्रोल करने वालों के लिए करारा जवाब होता है। इस बार उन्होंने अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर किया है जो कि उनके इटली वेकेशन की हैं।
सुष्मिता का पोस्ट
पहली तस्वीर में सुष्मिता बैठकर सेल्फी ले रही हैं। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस पहनी है और सनग्लासेस लगाए हैं। एक दूसरी तस्वीर में सुष्मिता याच पर लेटी हैं। उनके बैकग्राउंड में कुछ अन्य याच को देखा जा सकता है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘इस महिला के पास एटीट्यूड है। हां ये वाकई कमाल का है। आप लोगों को ढेर सारा प्यार।‘
चारु असोपा का रिएक्शन
सुष्मिता के पोस्ट पर चारु असोपा ने रिएक्ट किया और उन्होंने हार्ट का इमोजी बनाया। चारु ने सुष्मिता के भाई राजीव सेन के साथ 2019 में शादी की थी। उनकी एक बेटी जियाना है। हाल ही में कपल ने अपने अलग होने का ऐलान किया था।