अगले हफ्ते दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार स्टारर ‘रक्षा बंधन’ टिकट खिड़की पर दस्तक देंगी। काफी समय बाद बॉलीवुड की कोई दो बड़ी फिल्में टकराने जा रही हैं। हालांकि दोनों अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं। दोनों फिल्मों के कलेक्शन के अलावा इस पर भी नजरें टिकी रहेंगी कि कौन सी फिल्म आगे निकलती है। जैसे-जैसे रिलीज की डेट पास आ रही है तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों फिल्मों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन पर कब्जा जमाया जाए जिससे उन्हें देखने दर्शकों की संख्या भी ज्यादा रहे। एक नजर डालते हैं कि एडवांस बुकिंग से लेकर शो टाइम के मामले में कौन सी फिल्म आगे है।
शो टाइम में कौन आगे
शुरुआती ट्रेड के मुताबिक, स्क्रीन टाइम और शो टाइम में अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’, आमिर की फिल्म से आगे है। ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल ने कोलकाता के मल्टीप्लेक्स चेन की बुकिंग रिपोर्ट बताई है। उन्होंने बताया कि आमिर की अपेक्षा अक्षय की फिल्म के 12 ज्यादा शोज हैं। सुमित लिखते हैं, ‘रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा की एडवांस बुकिंग कोलकता में शुरू हो गई है। आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में शो की संख्या- रक्षाबंधन- 76 और लाल सिंह चड्ढा 64। रक्षा बंधन का कम समय ट्रिक है। देखते हैं कि एडवांस बुकिंग के अंतिम आंकड़े क्या होंगे।’
फायदे में अक्षय कुमार