- Advertisements -spot_img

Friday, September 22, 2023
spot_img

‘क्रेडिट चाहिए तो निर्माता से शादी कर लो’… कमेंट करने पर भड़कीं ‘हसीन दिलरुबा’ की राइटर, तापसी पन्नू ने किया सपोर्ट

तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों हैं। कनिका इससे पहले भी कई हिट फिल्में लिख चुकी हैं। ट्रेलर में उन्हें क्रेडिट दिया गिया है लेकिन ऐसा लग रहा है लेखक-निर्देशक नवजोत गुलाटी को यह पसंद नहीं आया और कनिका को लेकर ‘सेक्सिस्ट’ कमेंट किया। 

कनिका पर टिप्पणी
नवजोत ने कनिका पर तंज कसते हुए कहा कि ‘अगर आपको ट्रेलर में एक पटकथा लेखक के रूप में जगह बनानी है तो आपको प्रोडक्शन हाउस के किसी से शादी करने की जरूरत है। एक बार जब लेखक परिवार का सदस्य बन जाता है तो उसके साथ एक एक्टर-स्टार की तरह व्यवहार किया जाता है। 

दरअसल कनिका के पति हिमांशु शर्मा खुद एक जाने-माने लेखक हैं और फिल्ममेकर आनंद एल राय के करीबी हैं। हिमांशु शर्मा ‘हसीन दिलरुबा’ के निर्माताओं में से एक हैं।

कमेंट पर पलटवार
नवजोत के इस कमेंट पर कनिका ने पलटवार किया और जवाब में लिखा- ‘हाय @Navjotalive, मैं तुम्हारे इस सेक्सिस्ट-नारी विरोधी और मूर्खता से भरे रूप को देखकर हैरान रह गई। मैं तुम जैसी मानसिकता वाले लोगों के सामने अपना काम नहीं गिनाऊंगी क्योंकि मुझे पता है कि तुम जैसी छोटी सोच रखने वाले लोग ये कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे कि एक महिला अपने दम पर अपनी पहचान बना सकती है। तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है। दिन शुभ हो।‘

अपने एक अन्य ट्वीट में कनिका लिखती हैं, ‘तुम जैसे राइटर की वजह से जो मूर्खता दिखाते हैं, अन्य लोगों को जगह नहीं मिल पाती है जो कि उनका अधिकार है। यह शर्म की बात है।‘

तापसी ने किया सपोर्ट
कनिका के इस ट्वीट पर तापसी लिखती हैं कि ‘किसी महिला की सफलता और उसके क्रेडिट का श्रेय उसे नहीं देना चाहिए, जहां वो शादी करती है या जिस पुरुष से शादी करती है। आपके अंदर इतनी कड़वाहट है कि महिला की सफलता हजम ही नहीं कर सकते।‘

फिल्म के बारे में
बता दें कि ‘हसीन दिलरुबा’ दो जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। मर्डर थ्रिलर इस फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राणे हैं। फिल्म को विनिल मैथ्यू ने निर्देशित किया है। 
 

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Related Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Stay Connected

563FansLike
0FollowersFollow
90FollowersFollow
842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisements -spot_img

Latest Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img