आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) टाटा टेली की सर्विस से काफी दुखी हो गई हैं और अब उन्होंने परेशान होकर ट्वीट करते हुए इसकी शिकायत की है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने पहले की गई शिकायतों के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। सोनी राजदान ने लिखा कि उनका फोन बिल्कुल काम नहीं कर रहा है लेकिन उनका लगातार बिल आ रहा है। उन्होंने कनेक्शन कट करने की कोशिश भी की थी। अब उन्होंने इसका बिल न भरने का फैसला किया है।
सोनी टेली सर्विस से हुईं परेशान
ट्विटर पर टाटा टेली कंपनी को टैग करते हुए सोनी राजदान ने ट्वीट कर लिखा, ‘टेली सर्विस एकदम खराब हो चुकी है और मैं इसे पिछले महीने से झेल रही हूं। मेरा फोन काम नहीं कर रहा है और ये शिकायत 1 से 24 मई तक लगातार हुई। शिकायत करने पर भी किसी ने फोन नहीं उठाया। हमने 10 मई को मेल भी किया था लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया। इसके बाद भी मुझसे पूरे महीने के पैसे लिए गए।’
सोनी राजदान बोलीं- नहीं भरूंगी बिल
तो वहीं दूसरे ट्वीट में सोनी राजदान ने शिकायत करने के प्रूफ भी दिए। उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें साफ दिख रहा है कि उन्होंने कितनी बार शिकायत की है। ट्वीट की आखिर में सोनी ने लिखा, ‘सॉरी लेकिन मैं अब इस तरह का खराब बिहेवियर नहीं बर्दाश्त करूंगी और न ही बिल भरूंगी।’ मेल के आखिर में एक्ट्रेस ने सोनी भट्ट के नाम पर साइन किए।
ये भी पढ़ें- नीतू कपूर ने बताया, रणबीर और आलिया भट्ट को ऋषि बोलते थे ‘वेल्ले लोग’, वजह कर देगी इमोशनल
वर्कफ्रंट में क्या चल रहा है
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनी राजदान आखिरी बार नेटफ्लिक्स की सीरीज कॉल माई एजेंट में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने एक नए प्रोजेक्ट साइन किया है। उन्होंने ये प्रोजेक्ट एक्ट्रेस हेलन के साथ साइन किया है और इसकी उन्होंने फोटो भी शेयर की थी। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर आलिया के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।