- Advertisements -spot_img

Sunday, June 4, 2023
spot_img

आर्यन खान ने एन्जॉय किया IPL का पहला मैच, SRK के बेटे की मुस्कान पर फिदा हुआ इंटरनेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का पहला मैच देखने शाहरुख खान के सबसे बड़ा बेटे आर्यन खान सीधे क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचे। IPL 2022 का पहला मैच शाहरुख खान की टीम ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ और ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के बीच था। क्रिकेट ग्राउंड से आर्यन खान की तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं। आर्यन खान काफी हद तक शाहरुख खान जैसे ही दिखते हैं और फैंस उन्हें लेकर बहुत ज्यादा क्रेजी रहते हैं। आर्यन खान ब्लैक टीशर्ट पहनकर मैच देखने पहुंचे थे।

क्रिकेट ग्राउंड से तस्वीरें हुईं वायरल
स्टैंड्स में खड़े आर्यन खान की मुस्कुराते हुए तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। तस्वीरों में आर्यन खान को अपने पास खड़े एक शख्स से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। आर्यन खान को मुस्कुराते हुए देखकर फैंस उनके कायल हो गए। एक शख्स ने तस्वीर पर कमेंट किया, ‘आखिरकार इस लड़के को मुस्कुराते हुए देख लिया।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वह बहुत शालीन और डाउन टु अर्थ है।’

अपूर्व मेहता की पार्टी में आए थे नजर
मालूम हो कि कुछ ही दिन पहले आर्यन खान और गौरी खान अपूर्व मेहता की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने अपूर्व मेहता को बतौर सीईओ हायर किया है। ड्रग्स मामले के बाद आर्यन खान की ये पहली पब्लिक अपीयरेंस थी। ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट में आर्यन खान कमाल के लग रहे थे और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुई थीं।

संबंधित खबरें

स्पेन में शूटिंग कर रहे हैं शाहरुख खान
इसी इवेंट में गौरी खान भी ब्लैक गाउन में पहुंची थीं। सुहाना खान और शाहरुख खान ने यह इवेंट अटेंड नहीं किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अभी स्पेन में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग कर रहे हैं। पठान शाहरुख खान की कमबैक फिल्म है जिसमें वह एक्शन हीरो के रोल में नजर आने वाले हैं।

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Related Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Stay Connected

563FansLike
0FollowersFollow
82FollowersFollow
847SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisements -spot_img

Latest Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img