
फरदीन खान लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। फिल्मों से दूर होने की वजह से फरदीन खान का वजन भी काफी बढ़ गया था लेकिन बीते कुछ वक्त में उन्होंने खुद को फिट कर लिया है। नामी सितारों के बारे में सोशल मीडिया पर कई बार उनके निधन की झूठी खबरें फैल जाती हैं। फरदीन खान के साथ भी ऐसा हो चुका है वो भी एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार। फरदीन ने बताया कि एक बार कार से उनकी दुर्घटना की खबर फैली थी। ऐसे वक्त में उन्हें अपने परिवार और दोस्तों की फिक्र होती है कि जब उन्हें ऐसी अफवाहों को पता चलेगा तो कैसे रिएक्ट करेंगे।
इन अफवाहों पर जताई नाराजगी
फरदीन ने इन अफवाहों पर नाराजगी जताई। हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘दो बार ऐसा हुआ जब एक्सीडेंट से मेरी मौत की अफवाहें उड़ीं। यह बहुत तकलीफदेह होता है क्योंकि अगर मेरी मां ने ऐसा देखा तो वह हार्टअटैक से मर जाएंगी या फिर मेरी पत्नी को यह पता चले या फिर कोई दूसरा इसे पढ़े, इसलिए मैं ऐसे बेहद गैर जिम्मेदाराना हरकत से चिढ़ता हूं। मुझे याद है रामपाल ने मुझे सबसे पहले मैसेज किया ‘क्या तुम ठीक हो?’ मेरा मतलब है कि वह देखना चाहता था कि मैं जिंदा हूं या मर गया, मुझे नहीं पता।‘
वापसी करने जा रहे फरदीन
फरदीन आखिरी बार 2010 में बड़े पर्दे पर फिल्म ‘दुल्हा मिल गया’ में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ सुष्मिता सेन की मुख्य भूमिका थी। फरदीन बॉलीवुड में हॉरर ड्रामा ‘विस्फोट’ से वापसी करने वाले हैं। अपनी इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। वह अपनी वापसी को फरदीन 2.0 कहते हैं। उन्होंने फिल्म के रैपअप शूटिंग की तस्वीर भी शेयर की थी।