
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जरूर थोड़ा स्लो हुआ है, लेकिन फिल्म को लेकर चर्चा अब भी जारी है। विवेक अग्नहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित और अनुपम खेर (Anupam Kher) स्टारर इस फिल्म को लेकर अभी तक कई सितारे अपनी बात रख चुके हैं। अक्षय कुमार से अजय देवगन तक फिल्म के बारे में अपनी राय रखी, ऐसे में अब टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भी द कश्मीर फाइल्स पर रिएक्ट किया है। अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) के सॉन्ग दफा कर (Dafa Kar) रिलीज के इवेंट के दौरान टाइगर ने द कश्मीर फाइल्स से जुड़े एक सवाल पर जवाब दिया।
क्या बोले टाइगर श्रॉफ
हीरोपंती 2 के गाने दफा कर के लॉन्च के दौरान टाइगर श्रॉफ से फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सवाल किया गया। इस पर टाइगर ने कहा, ‘ये बहुत शानदार है, इससे साबित होता है कि लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर्स जा रहे हैं। अगर मैं थोड़ा लालची बन जाऊं तो मेरी फिल्म हीरोपंती 2 एक थिएटर फिल्म है। तो मैं बहुत खुश हूं कि लोग सिनेमा आ रहे हैं। ये एक अच्छी फीलिंग है और इंडस्ट्री के लिए एक अच्छा टाइम है। ये पुर्नजन्म जैसा है।’
क्या बोले थे अजय देवगन
रनवे 34 के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन से द कश्मीर फाइल्स की सफलता के राज के बारे में पूछा गया था। उनसे सीधा सवाल किया गया कि क्या आजकल सिर्फ सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियां ही दर्शकों को थिएटर तक ले आ पाती हैं? इस सवाल पर अजय देवगन ने कहा था, ‘नहीं ऐसा नहीं है, ये सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं है..ये तो पूरी दुनिया में है। जैसे मैंने पहले भी फिल्में की हैं…द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल होती हैं और कई बार जो सच्चाई होती है, वो इतनी अमेजिंग होती है कि आप वैसे फिक्शन लिख नहीं सकते हैं।’ अजय देवगन ने आगे कहा, ‘आइडिया यह नहीं है कि कोई सच्ची घटना ढूंढो…जब आप सुन लेते हैं तो आपको लगता है कि यह बहुत ही एक्स्ट्रा ऑडिनरी चीज हुई थी और इसकी सच्चाई दुनिया के सामने आनी चाहिए। इसी वजह से हमने इसे (रनवे 34) लिया, वरना हम कहानियां खुद भी लिखते हैं और बनाते हैं।’
संबंधित खबरें
क्या बोले थे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार हाल ही में भोपाल के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में अक्षय ने कहा, ‘फिल्म सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं हैं। ये सामाजिक संदेश देने और सच बयान करने का भी माध्यम हैं। द कश्मीर फाइल्स की पटकथा ने सबको झकझोर दिया है। फिल्म निर्माताओं को ऐसी फिल्मों पर भी कार्य करना चाहिए जो देश निर्माण में सहयोगी बनें। चित्र भारती के माघ्यम से यह विचार देश में अवश्य जाएगा। विवेक जी ने कश्मीर फाइल्स बनाकर हमारे देश के एक बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है। ये एक फिल्म एक वेव (Wave) बनकर आई, ये और बात हैं कि मेरी पिक्चर को भी डुबो दिया। वह फिल्म तूफान है और हम उसका शिकार हो गए हैं।’
200 करोड़ क्लब में द कश्मीर फाइल्स
छोटे बजट की इस फिल्म ने अभी तक कुल 211.83 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दावा करते हुए कहा कि कश्मीर के मुद्दे को लेकर अब तक काफी फिल्में बनी हैं, लेकिन किसी ने वास्तविकता को नहीं दिखाया। बल्कि उन फिल्मों के माध्यम से आतंकवादियों के पक्ष को मजबूत करने का प्रयास किया गया। अब दौर बदल रहा है और फिल्मों के माध्यम से भारत के विमर्श को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।