
PV Sindhu named as the flag bearer for CWG 2022
Highlights
- पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरी बार बनीं ध्वजवाहक
- 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भी मिली थी जिम्मेदारी
- 28 जुलाई को बर्मिंघम में होगा उद्घाटन समारोह
PV Sindhu at CWG 2022: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु एक बार फिर से राष्ट्रंमंडल खेलों में भारत की ध्वजवाहक होंगी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु बुधवार को बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई करेंगी। इससे पहले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन उनके चोट की वजह से राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर होने के बाद अब सिंधु को ध्वजवाहक बनाया गया है।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को उद्घाटन समारोह के लिये भारतीय टीम का ध्वजवाहक बनाया गया है।”
बता दें कि गुरूवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में कुल 164 एथलीट हिस्सा लेंगे। पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू बर्मिंघम में महिला एकल स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं। उन्होंने गोल्ड कोस्ट और ग्लास्गो में पिछले दो चरण में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते थे। सिंधू गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी ध्वजवाहक थीं।