यूपी के मुरादाबाद में घर से समान लेने के लिए मोहल्ले में ही दुकान पर गए वाल्मीकि युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। ठाकुरद्वारा के वाल्मीकी बस्ती में हुई घटना के बाद से हड़कंप मचा है। युवक को गोली मारकर भाग रहे आरोपी का वीडियो वायरल हो रहा है। अस्पताल ले जाते समय घायल युवक ने भी आरोपी का नाम लेकर गोली मारने का आरोप लगाया है। मरने वाला शख्स बजरंग दल का नेता बताया जा रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। गुस्साए लोगों ने काशीपुर- मुरादाबाद हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया। लोगों ने पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी को तीन घंटे का समय दिया है।
ठाकुरद्वारा के वाल्मीकी बस्ती निवासी एकॉन रायकोटी (25) पुत्र मुकेश भाजपा से जुड़ा था। बताया गया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे एकॉन घर से सामान लेने के लिए एक साथी के साथ पास की दुकान में गया था। उसी दौरान एक बाइक पर दो युवक वहां आ गए। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने दौड़ाकर एकॉन की पीठ में गोली मार दी। इससे पहले कि एकॉन कुछ समझ पाता आरोपी ने दूसरी गोली भी चला दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। गोली की आवाज सुन कर पहुंचे लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन आननफानन में उसे लेकर काशीपुर के निजी अस्पताल पहुंचे। जहां थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मरने वाला शख्स बजरंग दल का नेता भी बताया जा रहा है।
परिजनों ने का हंगामा, लगाया जाम
युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और मोहल्ले वालों ने काशीपुर-मुरादाबाद हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जाम की सूचना पर सीओ ठाकुरद्वारा अर्पित कपूर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समझाबुझा कर प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे। सूचना पर एसएसपी हेमराज मीणा भी ठाकुरद्वारा पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को तीन घंटे का समय दिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि हत्या के पीछे ब्याज पर पैसों के लेन-देन का विवाद है। मृतक एकॉन रायकोटी ब्याज पर पैसे देने का काम करता था। उसने ब्याज पर मोटी रकम बांट रखी थी।