- Advertisements -spot_img

Friday, September 22, 2023
spot_img

UP: गोंडा में आईटीआई छात्र के साथ हैवानियत, बुरी तरह पीटा फिर मुंह पर किया पेशाब, वीडियो वायरल

गोंडा में आईटीआई के छात्र के साथ हैवानियत का वीडियो सामने आया है। दबंगों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की फिर पेशाब पिलाने की कोशिश की गई। उसके मुंह पर ही पेशाब किया गया। घटना के करीब 15 दिन बाद तीन वीडियो सामने आने पर पुलिस भी फास्ट हुई है। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर नगर कोतवाली में आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। समाजवादी पार्टी ने भी एक वीडियो को ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है। 

बताया जाता है कि वजीरगंज निवासी युवक अयोध्या में आईटीआई का छात्र है। वह अपने बड़े भाई से मिलने बीते 31 अक्तूबर को शहर के गायत्रीपुरम मोहल्ले में आया था। आरोप है कि लौटते वक्त टामसन इंटर कालेज के पास सात-आठ युवकों उसे सड़क पर खींचकर पीटना शुरू कर दिया। इससे भी दबंगों का मन नहीं भरा तो युवक को खींचकर कालेज के कैंपस में ले गए। जहां फिर उसकी जमकर पिटाई की गई और पिलाने के लिए मुंह पर पेशाब किया गया।

घटना के एक वीडियो में दबंग उसे देसी तमंचा पकड़ाते भी दिख रहे हैं। घटना के बाद पहुंची पुलिस युवक को ही थाने ले गई। जहां उसका आर्म्स एक्ट में चालान कर दिया गया। दूसरे दिन जमानत मिलने के बाद घर पहुंचा पीड़ित सहमा रहा। वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित के पिता ने तहरीर दी है। 

एएसपी शिवराज के अनुसार मामला सामने आने के बाद आठ युवकों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। आरोपी युवकों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। 

मिन्नतें करता रहा छात्र, पीटते रहे दबंग

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Related Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Stay Connected

563FansLike
0FollowersFollow
90FollowersFollow
842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisements -spot_img

Latest Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img