केजीएमयू के डॉक्टरों के सांस और खाने की कटी नली का जटिल ऑपरेशन कर युवक की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है। युवक को गंभीर अवस्था में केजीएमयू लाया गया था। डॉक्टरों ने चार घंटे जटिल ऑपरेशन किया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
सीतापुर लहरपुर निवासी युवक 27 जुलाई को बाइक से जा रहा था। जानवर को बचाने के लिए बाइक रोकी। इसके बावजूद जानवर बाइक के नीचे आ गया।
संतुलन बिगड़ने से युवक खेत में तार की रेलिंग से घिसटा गया। इससे युवक की सांस एवं खाने की नलियां पूरी तरह से कट गई थीं। नलियां गले से लटक रही थीं। खून से लथपथ अवस्था में परिवारीजन युवक को लेकर केजीएमयू पहुंचे। थोरेसिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र यादव की देख-रेख में मरीज को भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने मरीज की जान बचाने के लिए तुरंत ऑपरेशन करने की फैसला किया। आनन-फानन ऑपरेशन की तैयारी की गई। डॉ. शैलेंद्र ने बताया कि खून की नलियों को जोड़ा गया। फिर खाने और सांस की नलियों को आपस में जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि खून काफी बह गया था। अब मरीज हल्का बोल पा रहा है।
ऑपरेशन टीम के सदस्य
डॉ. शैलेंद्र यादव, ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ. यादवेंद्र, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार, एनस्थीसिया विभाग के डॉ. तन्मय तिवारी और आईसीयू के प्रमुख डॉ. जिया ऑपरेशन व इलाज टीम के सदस्य हैं।