सोनभद्र के शक्तिनगर में बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के जवाहर नगर घरसड़ी में कोहरौलिया प्रधानप्रतिनिधि चन्दन कुमार की शादी में जमकर लाठी-डंडे के साथ पत्थर चले। इससे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे बीना चौकी प्रभारी शशि भूषण यादव ने बताया कि कुछ लोग नशे में थे। उनमें हुआ विवाद बाद में मारपीट में बदल गया।
चौकी प्रभारी के अनुसार शनिवार देर रात कोहरौलिया प्रधान प्रतिनिधि चंदन कुमार की बारात जवाहर नगर घरसड़ी में गई थी। लड़की पक्ष के दरवाजे पर डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों के कुछ लोगों में शराब के नशे में कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों द्वारा लाठी-डंडे के साथ पत्थर चलने लगे।
आसपास पड़ोसियों के घरों में पत्थर का वार होने लगा, जिससे भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया। प्रधान प्रतिनिधि चंदन कुमार का छोटा भाई संजय के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटे आयी है। घायल लोगों को बीना अटल अस्पताल के साथ निजी अस्पताल में भर्ती करा कर प्राथमिक उपचार कराया गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रधान व सप्लायर के बोलेरो व कार का शीशा फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।उपद्रव जैसा माहौल उत्पन्न हो गया। बीना चौकी प्रभारी शशि भूषण यादव ने बताया कि फ़िलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।