मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पर पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को शातिर ड्रग तस्कर हसीना की अवैध तरीके से कमाई करके जुटाई गई करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कुर्क कर लिया गया। उस पर अलग-अलग थानों में हत्या, सट्टा और नशीले पदार्थों की तस्करी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। हसीना को 14 जून को नशीले पदार्थों की तस्करी में एनडीपीएस एक्ट के तहत दस साल की सजा सुनाई गई थी, तभी से वह जेल में बंद है।
मुख्यमंत्री ने गैंगस्टर के बाद नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं। ड्रग माफिया की गिरफ्तारी के साथ ही गैंगस्टर की तरह ही उनकी संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए हुए है। मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत मुरादाबाद पुलिस ने मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी गैंगस्टर और ड्रग तस्कर हसीना के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। हसीना का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नशे का जाल बिछा हुआ है। उस पर हत्या, सट्टा और नशीले पदार्थों की तस्करी के 27 मुकदमे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि नशीले पदार्थों की तस्करी समेत अन्य काले कारनामों के जरिये ही हसीना ने करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा की है।
इसकी काफी समय से जांच चल रही थी। एसएसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर सीओ सिविल लाइंस डॉ अनूप यादव और इंस्पेक्टर मझोला धनंजय सिंह ने हसीना पत्नी आजम उर्फ बाबू निवासी मीना नगर जयंतीपुर थाना मझोला की अवैध कमाई से जुटाई गई संपत्ति को लेकर रिपोर्ट तैयार की थी। एसएसपी ने इस रिपोर्ट को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को भेजा गया। डीएम की संस्तुति के बाद शुक्रवार को सीओ सिविल लाइंस डॉ. अनूप यादव, इंस्पेक्टर मझोला व प्रशासनिक अधिकारी भारी फोर्स के साथ जयंतीपुर स्थित हसीना के घर पहुंचे और ढोल और नगाड़े बजवाकर दो करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया।
सटोरिये बिट्टू की बहन है हसीना