- Advertisements -spot_img

Friday, September 22, 2023
spot_img

अवैध खनन – सरकारी जमीन से सैकड़ो ट्राली मिट्टी चोरी कर ले गया जेसीबी संचालक, गस्त करती रही पुलिस

Photo : इसी थिरूआ नाले से निकाली गई है मिट्टी

अंधेरे का फायदा उठाकर सैकड़ों ट्राली मिट्टी निकाली

इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र का है मामला

नाम पता होते हुए भी अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया गया मुकदमा


अम्बेडकरनगर। जेसीबी संचालक अपनी मंबढई के आगे सरकार को भी कुछ नही समझ रहे हैं। सरकारी जमीन से अंधेरे का फायदा उठाकर मिट्टी खोदकर बेंच रहे हैं। यह खेल कई दिनों से चल रहा था,सैकड़ों ट्राली मिट्टी थिरूआ में से निकाला गया है साथ ही चारागाह की जमीन से भी सैकड़ों ट्राली मिट्टी निकाली गई। मामला टांडा तहसील क्षेत्र के डाँड़ी महमूदपुर गांव में स्थित अस्थाई पशु आश्रय स्थल के निकट का है। बताया जाता है कि इस कार्य में हल्का लेखपाल और सिपाही की मौन स्वीकृति प्राप्त थी। लेकिन जब मामला मीडिया में आया तो सभी के हाथ पांव फूलने लगे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हल्का लेखपाल सुरेश राव ने आननफानन थाने में तहरीर देकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा दिया। जबकि लेखपाल को स्थानीय लोगों ने खनन में लगी जेसीबी और उसके मालिक की जानकारी दी थी लेकिन मामले में खेल करते हुए लेखपाल ने सिर्फ थिरूआ नाला से मिट्टी निकालने की शिकायत करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। वहीं चारागाह से निकली सैकड़ों ट्राली मिट्टी की कोई शिकायत लेखपाल द्वारा तहरीर में शामिल नही की गई।

Photo : इसी चारागाह की जमीन से निकाली गई है मिट्टी

डाँड़ी गांव की ही थी जेसीबी

स्थानीय लोगों व पशु आश्रय स्थल में ड्यूटी पर मौजूद लोगों ने बताया कि जेसीबी डाँड़ी निवासी सलमान की थी जो रात में मिट्टी निकाल रहा था। जो मिट्टी निकाली गई है वह केदार नगर में राम रूप ज्ञान ज्योति विद्यालय के निकट निर्माणाधीन मैरिज हाल पर बेचा गया है। इस कृत्य में कई लोग शामिल है जो कथित रूप से स्थानीय पुलिस से सांठ गांठ कर रात में बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन का कार्य करते हैं।

थाने के सामने से रात भर गुजरी मिट्टी लदी ट्रैक्टर – ट्रॉली

वैसे तो पुलिस चोरी जैसे अपराध को रोकने के लिए कथित गस्त की बात करती है लेकिन यह आरोप बिल्कुल गलत नही है कि यह दावा झूठा है। अगर पुलिस वास्तव में रात्रि गस्त पर थी तो अवैध मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली इन्हें क्यों नहीं दिखी। खनन की वीडियो भी शोशल मीडिया पर तेजी से चली लेकिन पुलिस द्वारा कोई एक्शन नही लिया गया। कहते हैं कि संबंधित क्षेत्र हल्का संख्या एक में आता है और कथित रूप से हल्का सिपाही की मिलीभगत से कार्य गोरख धंधा फल फूल रहा था।

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Related Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Stay Connected

563FansLike
0FollowersFollow
90FollowersFollow
842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisements -spot_img

Latest Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img