अम्बेडकरनगर । आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
यह जानकारी विश्व सनातन महासंघ अम्बेडकरनगर के जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि जनपद अयोध्या में विश्व सनातन महासंघ टीम के तत्वाधान में 15 अगस्त को एक विशाल तिरंगा यात्रा के आयोजन किया गया है यह तिरंगा यात्रा नवाबगंज से अयोध्या की तरफ निकाला जाएगा जिसमे विश्व सनातन महासंघ के कई जिले के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ प्रमुख ठाकुर अमित सिंह, हरीश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, राहुल सिंह राष्ट्रीय प्रभारी, मंगल सिंह राष्ट्रीय महामंत्री, रत्नेश शरण गुरुवर राष्ट्रीय संरक्षक, जय मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा, हेमंत शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष, संदीप सिंह राष्ट्रीय सलाहकार, अम्बेडकरनगर जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा आदि लोग मौजूद रहेंगे।
विश्व सनातन महासंघ द्वारा 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा का आयोजन

