लखनऊ डेस्क : उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का एलान हो गया। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक अवकाश घोषित किया गया है। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सचिव की तरफ से सरकारी स्कूलों की छुट्टियों को लेकर एक आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार यूपी शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 20 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक निर्धारित है।
तापमान को बढ़ते देख लिया गया फैसला
बता दें कि गर्मी व लू से छात्रों को बचाने के लिए कई जिलों में स्कूल के समय में बदलाव भी किया गया था। हालांकि अब तापमान को बढ़ते देख शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों का एलान कर दिया है। हालांकि कई राज्यों में पहले ही गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया था। इसके साथ ही वाराणसी जिलाधिकारी ने गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल को बंद करने के आदेश दिया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार सीबीएसई, यूपी बोर्ड और आइसीएस बोर्ड के सभी स्कूल बंद किए जाएंगे।