पेज–5–घर में अकेली महिला का ऑटो एंबुलेंस बनी सहारा
फॉलोअप
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
राजधानी में नि:शुल्क ऑटो एंबुलेंस शुरू हुए 24 घंटे ही बीते थे कि कई मरीजों ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके इस सेवा का सीधे तौर पर फायदा उठाया। लोगों ने इसे बेहतर प्रयास भी बताया। इसी क्रम में बुधवार को नि:शुल्क ऑटो एंबुलेंस मंगाने के लिए सरोजनीनगर से फोन आया। फोन करने वाली महिला कोविड से पीड़ित थी। घर में अकेली रहने वाली महिला ने फोन करके सीएचसी जाने की इच्छा जताई।
चूंकि महिला के साथ कोई परिजन नहीं था। ऐसे में ऑटो एंबुलेंस चालक ने महिला का इलाज कराकर वापस घर लाकर छोड़ दिया। ऑटो संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित बताते हैं कि काफी पीड़ित ऐसे हैं जिनके परिजन नहीं हैं। ऐसे में यह सेवा बेहतर विकल्प साबित हो रही है। स्प्रेड स्माइल संस्था की ओर से शुरू की गई नि:शुल्क ऑटो एंबुलेंस 9956899866, 7307574739 और 9415756308 पर फोन करके मंगा सकते हैं।