अम्बेडकरनगर। वह मनहूस घड़ी जब पांचों साथी चार पहिया वाहन से बारात के लिए अपने घर से यह बोलकर निकले कि रात में ही खाना खा कर घर वापस आ जाएंगे। परिवार इंतजार करता रहा कि घर का लाल वापस आ ही रहा होगा कि एक फ़ोन कॉल ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। वह फ़ोन सूचना देने के लिए किया गया था कि उनका लाल अब इस दुनिया में नही रहा। किसी का शेर दिल बाप तो किसी के बुढ़ापे लाठी तो किसी का वह भाई जो रक्षा बंधन के दिन बहना की मुस्कान बरकार रखने का वादा किया था लेकिन आज वह साथ छोड़ चला गया वह बहने खुद को अनाथ समझ बैठी जिनका प्यारा भईया भयावह दुर्घटना में स्वर्ग सिधार गया। मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव का था जहां पर एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत बारात से घर वापसी के समय हुई थी। हादसे में भाजपा नेता लवकुश पाण्डेय के बड़े भाई श्रवण पाण्डेय उर्फ रिंकू सहित गांव के ही रवि शर्मा और अतुल पांडेय की मौत हुई है।
श्रवण पाण्डेय की दो संतान हैं जो अभी अबोध हैं। रवि शर्मा और अतुल पाण्डेय दोनों ही अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थें जिनके माता पिता के बुढ़ापे का लाठी गुरुवार की देर रात्रि दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुँचा तो परिजनों सहित गांव में हाहाकार मच गया। जो दृश्य था उसका वर्णन कर पाना भी बेहद मुश्किल है रुहकाप जाने वाली दृश्य देखी गई मन झकझोर उठा। शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु इलाके के लोगों का जमावड़ा लगा रहा।