- Advertisements -spot_img

Friday, September 22, 2023
spot_img

यूपी से छत्तीसगढ़ तक छाया है लखनऊ का ये किसान, बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों ने बनाया है पोस्टर ब्वॉय

यूपी की राजधानी लखनऊ और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर दोनों एक-दूसरे से बिलकुल जुदा हैं। राजनीतिक हो या शहर का कल्चर हो। जहां यूपी में योगी सरकार है तो वहीं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार है। हालांकि इस वक्त जो दोनों राज्यों में जो एक जैसा दिख रहा है वो है यहां के होर्डिंग्स पर लगे पोस्टर बॉय हरनाम सिंह का चेहरा। 

यूपी में जिस किसान नेता की हंसती-मुस्कुराता चेहरा होर्डिंग्स पर लगा है। वह लखनऊ के रहने वाले हरनाम सिंह की। तस्वीर के साथ कैप्शन है-खाद बीज की सुविधा पाई…पाई-पाई से गरीब की भलाई। हरनाम सिंह का ये होर्डिंग्स वायरल हो गया है। दरअसल तीन साल पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी के जयंती के मौके पर सरकारी विज्ञापन जारी किया था। जिस पर किसान के तौर पर हरनाम सिंह का चेहरा इस्तेमाल किया गया था। उस समय किसानों के लिए सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया था। इसमें 1500 करोड़ रुपये की राजीव गांधी न्याय योजना, 4.5 करोड़ रुपये की गोधन न्याय योजना और 233 करोड़ रुपये की तेंदुपत्ता संग्रहण प्रोत्साहन कार्यक्रम योजना शामिल थे। इस पोस्टर को खुद सीएम भूपेश बघेल ने शेयर किया था। हरपाल सिंह के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि ये तस्वीर कब खींची गई और छत्तीसगढ़ सरकार ने विज्ञापन में इस्तेमाल कर लिया। लेकिन वह इससे खुश है कि उनकी होर्डिंग्स लगी है। 

इस गड़बड़ी को खारिज करने की मांग करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण गर्ग ने बताया कि यह डिजाइनर की ओर से एक गलती है।  डिजाइनर ने इंटरनेट से बेतरतीब ढंग से एक किसान की तस्वीर चुनी और होर्डिंग को डिजाइन करने के लिए इसका इस्तेमाल किया।

पहले भी यूपी सरकार को होर्डिंग्स में हो चुकी हैं गड़बड़ी

हालांकि ये पहली दफा नहीं है जब यूपी सरकार के किसी सरकारी संबंधी विज्ञापन में गड़बड़ी ना हुआ हो। इससे पहले साल 2021 में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तहत ट्रांसफॉर्मिंग उत्तर प्रदेश’ हेडलाइन वाले एक विज्ञापन में कोलकाता के एक फ्लाईओवर ब्रिज की तस्वीर को शामिल कर लिया था। जिसे लेकर बाद में यूपी सरकार की किरकिरी हुई थी।

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Related Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img

Stay Connected

563FansLike
0FollowersFollow
90FollowersFollow
842SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisements -spot_img

Latest Articles

- Advertisements -spot_img
- Advertisements -spot_img