भाजपा सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। सांसद बहुगुणा जोशी चौथी बार कोरोना संक्रमित हो गई हैं। वह मिंटो रोड स्थित अपने आवास में क्वरंटाइन हैं और लोगों से कोविड-19 से सतर्क रहने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि देश से कोरोना अभी गया नहीं है। इसलिए लोग सतर्कता बरतें। सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि प्रो. रीता बहुगुणा जोशी पिछले दिनों हिंदी दिवस समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात गई थीं।
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान एवं सेवा पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत ठाकुर हर नारायण डिग्री कॉलेज करेलाबाग के कार्यक्रम में शामिल हुईं। 18 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में सड़कों का उद्घाटन किया। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 19 सितंबर को उनके गले में खरास की शिकायत सामने आई। उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव थीं।