कानपुर के बिकरू कांड में आरोपित खुशी दुबे के मामले की सुनवाई मंगलवार को एडीजे-13 पाक्सो कोर्ट में हुई। यहां बचाव पक्ष ने गवाह दरोगा से खुशी दुबे को पहचानने और उनसे कभी मिलने जैसे सवाल किए तो अभियोजन की ओर से इस पर कड़ा विरोध जताया गया। मामले में बहस जारी ऱखने के लिए कोर्ट ने अब 20 सितंबर की तारीख तय की है।
बिकरू कांड में आरोपित खुशी दुबे का मामला एडीजे-13 पाक्सो कोर्ट में चल रहा है। मंगलवार को मामले में बचाव पक्ष ने गवाह दरोगा कुंवर पाल से जिरह शुरू की। इसके पहले बचाव पक्ष के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने मामले के पहले गवाह वादी मुकदमा को पेश न करके दूसरे गवाह को पेश करने पर सवाल खड़ा किया। इस पर अभियोजन ने अभी उनके उपलब्ध नहीं होने की बात कही।
वहीं दरोगा कुंवर पाल से जिरह में सवाल किया कि वह खुशी से कब मिले और उन्हें कब देखा। वहीं गवाह पर खुद भी मौके से भाग निकलने पर भी सवाल किए गए। इस पर दरोगा उलझे नजर आए। अभियोजन की ओर से इन सवालों पर विरोध करते हुए इसका केस से कोई सीधा ताल्लुक नहीं होने की बात कही गई।